सासाराम, 8 जनवरी। बिहार राज्य सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप फॉर मोइनुल हक कप फुटबॉल के रीजन-1 के ग्रुप बी के मुकाबले की शुरुआत बुधवार को सासाराम के न्यू स्टेडियम, फजलगंज में हुआ। पहले मैच में रोहतास ने अरवल को 2-0 से जबकि दूसरे मैच में कैमूर ने भोजपुर को 1-0 से हराया।
पहले मैच में रोहतास जिला के जर्सी नंबर 11 सनोवर खान ने खेल के 36वें मिनट में पहला गोल किया। रोहतास के जर्सी नंबर पर14 साहिल खान ने खेल के 68वें मिनट में रोहतास के लिए दूसरा गोल किया।
दूसरे मैच में कैमूर जिला ने भोजपुर को 1-0 से हराया। कैमूर की ओर से धन्नो सिंह ने एक मात्र गोल दागा। मैच में निर्णायक की भूमिका में संतोष कुमार, उपेन्द्र कुमार यादव, अन्तिम राज, सुनील चन्द्रवंशी थे।
इसके पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन रोहतास जिला की मेयर श्रीमती काजल कुमारी, डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी, जिला खेल पदाधिकारी विनय प्रताप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त और गुब्बारा उड़ा कर किया।
इस अवसर पर रोहतास जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉक्टर एसपी वर्मा, कैमूर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद सिंह, कैमूर जिला के सचिव शंकर सिंह, औरंगाबाद जिला के सचिव मोहम्मद फखरुद्दीन, रोहतास जिला फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद नौशाद आलम समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।