पटना। पटना जोन के लिए आयोजित होने वाली 37वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीमों का निबंधन 3 फरवरी से होगा। इसकी जानकारी प्रतियोगिता के आयोजन सचिव श्री विजय कुमार नारायण चून्नु ने दी।
श्री चून्नु ने बताया कि इच्छुक स्कूल की टीमें अपने प्राचार्य या गेम टीचर से अधिकृत आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क जमा कर एम 12 व जी एफ 1 लव-कुश टावर एक्जीवीशन रोड] पटना में 12 बजे से 5 बजे तक निबंधन फार्म एंव र्निदेशिका प्राप्त कर सकते हैं। श्री अशोक कुमार सिन्हा एवं श्री अजय अग्रवाल को फार्म निर्गत करने हेतु अधिकृत किया गया है। प्रतियोगिता में 01-12-2006 के बाद जन्में खिलाडी हीं भाग ले सकगें।


