Randhir Verma wins Under-19 Inter District Cricket Tournament में कटिहार की लगातार दूसरी जीत
पूर्णिया, 29 मार्च। प्रत्यय प्रसून (51 रन) की शानदार बैटिंग व प्रियांशु शेखर सिंह (19 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी और राज आर्यन यादव (नाबाद 38 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत कटिहार ने रणधीर वर्मा अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। कटिहार ने मधेपुरा को 156 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
स्थानीय ग्रीन वैली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कटिहार ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 218 रन बनाये। प्रत्यय प्रसून ने 84 गेंद में 5 चौका की मदद से 51 रन बनाये। इसके अलावा शिवम सिंह ने 30,मोहम्मस इसराइल ने 43, राज आर्यन यादव ने नाबाद 38, साहिल मल्लिक ने 20 रन की पारी खेली। अतिरिक्त के सहारे 23 रन बने।
मधेपुरा की ओर से आरव राज ने 53 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में मधेपुरा की टीम 29.1 ओवर में 62 रन पर ऑल आउट हो गई। रोहित सैनी ने सर्वाधिक 21 रन बनाये। कटिहार की ओर से प्रियांशु शेखर सिंह ने 19 रन देकर 4 और राज आर्यन यादव ने 5 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
मैच के निर्णायक बीसीए पैनल अंपायर राजीव कमल मिश्रा एवं मनोहर कुमार, मैनउल स्कोरर शिवम कुमार एवं डिजिटल स्कोरर अविनाश कुमार शुक्ला थे।
इस मौके पर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार, कोषाध्यक्ष मंजीत राज, रोहित कुमार, अभिषेक ठाकुर, रमन कुमार मण्डल, दिग्विजय कुमार, कटिहार के अंपायर बिनय झा, कोच बद्री आलम थे।
कल का मैच – मधेपुरा बनाम किशनगंज
संक्षिप्त स्कोर
कटिहार : 50 ओवर में नौ विकेट पर 218 रन, प्रत्यय प्रसून 51, शिवम सिंह 30, मोहम्मद इसराइल 43, राज आर्यन यादव नाबाद 38, साहिल 20, अतिरिक्त 23, इंजमाउल हक 1/33,ओंकार कुमार 1/28, आरव राज 3/53, हेमंत कुमार 1/32
मधेपुरा : 29.1 ओवर में 62 रन पर ऑल आउट हेमंत कुमार 18, रोहित सैनी 21, अतिरिक्त 10, राज आर्यन यादव 3/5, अमन खान 2/6, प्रियांशु शेखर सिंह 4/19
इन्हें भी पढ़ें :
Randhir Verma Under-19 Inter District Cricket Tournament में गया जीता
Patna District Senior Division Cricket League में चला अपूर्वा आनंद का जादू
रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट : सेंट्रल जोन के मुकाबले के लिए बेगूसराय में तैयारी पूरी