रांची, 7 सितंबर। जेएससीए द्वारा आयोजित झारखंड महिला टी 20 लीग के दूसरे दिन रांची रॉयल्स और धनबाद ड्रैगन्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
धनबाद ड्रैगन्स और जमशेदपुर टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में धनबाद ड्रैगन्स ने जमशेदपुर टाइटंस की 7 विकेट से मात दी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर टाइटंस ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 144 रन बनाए। जया कुमारी के नाबाद 79 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में धनबाद ड्रैगन्स ने 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 145 रन बनाकर जीत दर्ज की। कुमारी मेघा की शानदार नाबाद 64 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।
दिन के दूसरे मुकाबले में रांची रॉयल्स ने बोकारो वॉरियर्स को 9 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। पहले अल्लेबाजी करते हुए बोकारो वॉरियर्स ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 86 रन ही बना सकी। टीम की ओर से चांदमुनी पुरती ने सर्वाधिक 19 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रांची रॉयल्स की रश्मि गुड़िया के 46 गेंदों में 55 रन की बदौलत आसानी से मुकाबले को जीत लिया। रांची ने 12.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 89 रन बनाया। गुड़िया के उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण उसे प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।