रांची। रांची के मेकॉन स्टेडियम में चल रहे स्मृति कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो मैच खेले गए। जिसमें जमशेदपुर जाबांज और एमपी वर्मा इलेवन ने जीत हासिल की।
पहला मैच रांची रॉयल और जमशेदपुर जांबाज के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जमशेदपुर जांबाज ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर ने 17.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 104 रनों का लक्ष्य रांची रॉयल को दिया।
जवाबी पारी खेलने उतरी रांची रॉयल ने 15.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 71 रन पर सिमट गई। इस मैच को जमशेदपुर ने 33 रनों से जीता है। रिषु चौहान को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया
दिन का दूसरा मैच एमपी वर्मा इलेवन पटना और स्पंदन क्लब कोलकाता के बीच खेला गया। इस मैच को एमपी वर्मा इलेवन पटना ने जीता है। एमपी वर्मा इलेवन पटना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबा जी करने का निर्णय लिया। 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 186 रन का लक्ष्य स्पंदनक्लब कोलकाता को दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी स्पंदनक्लब की टीम 10 विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में 134 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच का खिताब सुशांत सिंह को मिला। एमपी वर्मा इलेवन के लखन राजा और प्रशांत सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा। लखन राजा ने 18 रन देकर चार विकेट चटकाये। साथ में 16 रन बनाये। प्रशांत सिंह ने इस टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक जमाई। उन्होंने 21 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
मैच नंबर-3
मैच नं। 03
रांची रॉयल बनाम जमशेदपुर जांबाज के बीच टॉस जमशेदपुर जांबाज ने जीता और बल्लेबाजी के लिए चुने गए
जमशेदपुर जांबाज – 104/10 में 17.4 ओवर मुकेश 22
आदर्श गिरी 17
अविनाश 16 रिशु 12 राहुल 5/21 विनय 3/28
रांची रॉयल – 15.5 ओवर में 71/10
विल्फ्रेड 27
विनय 10
रिशु 11/4 आदित्य 14/2 सूरज, मुकेश, साकेस्ट 1 विकेट
माँ। – रिशु चव्हाण
रु.1000/नकद और मोमेंटो (जमशेदपुर जांबाज)
पूर्व भारतीय खिलाड़ी श्री सुरेंद्र खन्ना द्वारा दिया गया
मैच नंबर-4
मैच नं. 04
एमपी वर्मा 11 पटना बनाम स्पंदन क्लब कोलकाता के बीच
टॉस एमपी वर्मा ने जीता 11 पटना ने बल्लेबाजी का फैसला किया
एमपी वर्मा 11 पटना – 20 ओवर में 186/4
सुशांत 88*
प्रशांत श्रीवास्तव 37
लखन राजा 16
नितिन बाली 1/18
अनुज 30/1
स्पंदन क्लब कोलकाता – 18 ओवर में 134/10
जतिन 48
अनुज 23
अनिकेत 12
लखन राजा 18/4
प्रशांत सिंह 21/3
प्रशांत
श्रीवास्तव 31/2
मैन ऑफ द मैच सुशांत सिंह एम.पी वर्मा 11को पूर्व रणजी खिलाड़ी श्री उज्जवल दास द्वारा 1000 रुपये/नकद और मोमेंटो दिया गया।
प्रशांत सिंह एमपी वर्मा11 पटना को श्री प्रवीण चंद्र देवघरिया द्वारा ट्रॉफी दी गई।
लखन राजा के जबरदस्त प्रदर्शन ने 18/4 विकेट और 16 रन लिए।
अंक तालिका
- जमशेदपुर जांबाज 4 अंक
- एमपी वर्मा 11 पटना 2 अंक
- स्पंदनक्लब कोलकाता 2 अंक
- रांची रॉयल 0 पॉइंट