अंधराठाढ़ी (मधुबनी)। स्थानीय राजेश्वर गिरी उच्च विद्यालय के मैदान पर चल रही रामफल रामअवतार स्मृति टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पूर्णियां की टीम ने खगड़िया की टीम को 90 रनों से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
खेले गए मैच में पूर्णियां टीम के कप्तान विजय भारती ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 233 रन बनाया। अंकित सिंह ने 97 रन, कप्तान विजय भारती ने 6 रन, अभिषेक बाबू ने 28 रन, शिशिर साकेत ने 14 रन, नितिन ने 12 रन ,सूरज ने 31 रन, गोलू ने12 रन, आयुष ने नाबाद 6 रन बनाये।
खगड़िया टीम के गेंदबाज अमित कुमार ने 3 विकेट, कुन्दन और कप्तान देवराज ने 2-2 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेवाजी करते हुए खगड़िया की टीम 15.1 ओवर में 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुरारी ने 19 रन, विश्वजीत गोपाला ने 8 रन, सौरव मल्होत्रा ने 43 रन, कुन्दन ने 30 रन, बनाया।
पूर्णियाँ टीम के गेंदबाज आयुष ने 3 विकेट, आकिब और सैफ और शिशिर साकेत ने 2-2 विकेट और वाचस्पति ने 1 विकेट लिया।
मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व अमित कुमार, स्कोरर अमरेश कुमार व मुकेश कामत, कॉमेंटेटर राजा कुमार राज, भारतेन्दु चौधरी और दया नन्द चौधरी थे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्णिया टीम के अंकित सिंह को पूर्व प्रमुख केशव चौधरी व समाज सेवी महाकान्त चौधरी के हाथों 5 हजार रुपया व ट्रॉफी प्रदान किया गया।
टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष अरविन्द चौधरी, उपाध्यक्ष संजीब चौधरी, सचिव संजय कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार कामती और कमलेश कुमार ने बताया कि फाईनल मैच 12 फरवरी रबिबार को दरभंगा बनाम पूर्णियाँ टीम के बीच होगा। विजेता टीम को 1 लाख रुपया व ट्रॉफी और उप विजेता टीम को 51 हजार रुपया व ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा।