पटना। राजपाल चौधरी (108 रन) के नाबाद शतक और रोशन सिंह के पंजा की मदद से क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस (सीएपी ) राइडर्स ने राज कुमार वर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में डुमरा क्रिकेट एकेडमी पर 171 रन की शानदार जीत हासिल की।
राजधानी से सटे खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में चलने वाली क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस की मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शनिवार को खेले गए दूसरे मैच में सीएपी राइडर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में छह विकेट पर 252 रन बनाये।
सीएपी राइडर्स की ओर से राजपाल चौधरी ने 73 गेंद में 16 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 108 रन बनाये। आलोक जायसवाल ने 28 गेंद में चार चौका की मदद से 27, हर्ष वर्धन ने 8, प्रकाश चंद्र ने 23 गेंद में छह चौका व 3 छक्का की मदद 50 और मयंक कुमार ने 12 गेंद में 3 चौका व 3 छक्का की मदद से नाबाद 36 रन बनाये।
डुमरा क्रिकेट एकेडमी की ओर विकास मिश्रा ने 50 रन देकर 1, कुणाल राजपूत ने 48 रन देकर 2, सुदंरम ने 39 रन देकर 2 और अंशु कुमार ने 43 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में डुमरा क्रिकेट एकेडमी की टीम 16.1 ओवर में 81 रन पर ऑल आउट हो गई। सत्यम ने 13 गेंद में 3 चौका की मदद से 14 रन, आदित्य सिंह ने 12 गेंद में 3 चौका की मदद से 13 रन बनाये। विकास मिश्रा ने 6 रन, सुंदरम ने 8, कुणाल राजपूत ने 10 रन की पारी खेली।
सीएपी राइडर्स की ओर सुमन कुमार ने 6 रन देकर 1, धीरज कुमार ने 17 रन देकर 1, प्रकाश चंद्रा ने 10 रन देकर 1, रोशन सिंह ने 23 रन देकर 5, समरेश ने 19 रन देकर 1, हर्ष वर्धन ने 1 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
सीएपी राइडर्स के राजपाल चौधरी बेस्ट बैटर और प्लेयर ऑफ द मैच बने। रोशन सिंह बेस्ट बॉलर हुए।
संक्षिप्त स्कोर
सीएपी राइडर्स : 25 ओवर में छह विकेट पर 252 रन,राजपाल चौधरी नाबाद 108 रन, आलोक जायसवाल 27 रन, हर्षवर्धन 8 रन, प्रकाश चंद्र 50 रन, मयंक कुमार 36 रन, अतिरिक्त 17 रन, विकास मिश्रा 1/50, कुणाल राजपूत 2/48, सुंदरम 2/39, अंशु कुमार 1/43
डुमरा क्रिकेट एकेडमी : 16.1 ओवर में 81 रन पर ऑल आउट सत्यम 14 रन, आदित्य सिंह 13 रन, कुणाल राजपूत 10 रन, सुमन कुमार 1/6, धीरज कुमार 1/17, प्रकाश चंद्र 1/10, रोशन सिंह 5/23, समरेश 1/19, हर्षवर्धन 1/1






- अंतर प्रमंडल हैंडबॉल प्रतियोगिता : पहले दिन मुंगेर, सारण और मगध ने बनाई बढ़त

- पीएसएफए ब्लू क्यूब्स फुटबॉल : टर्फ एरिना, पीएसएफ कब्स जीते

- पटना साई सेंटर के ताइक्वांडो प्रशिक्षु मंजीत ने जीता स्वर्ण

- लोयोला हाईस्कूल व संत माइकल हाईस्कूल चैंपियन

- मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल लीग : यंग ब्वॉयज फुटबॉल क्लब की बंपर जीत

- बिहार राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का क्वार्टरफाइनल लाइन अप तय

- मधेपुरा में अंतर प्रमंडल विद्यालय कराटे प्रतियोगिता शुरू

- कूच बिहार ट्रॉफी एलीट: झारखंड के खिलाफ सौराष्ट्र मजबूत
