पटना। साहिल (नाबाद 49) की शानदार बैटिंग और अभिषेक ( 38 रन, 24 रन देकर 6 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस (सीएपी) ने स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने पहले प्री क्वार्टरफाइनल में हाईवे जंक्शन सीसी को 23 रनों से हराया।
राजधानी से सटे नेउरा स्थित अंशुल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत सोमवार को खेले गए पहले मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस, पटना ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 217 रन बनाये। साहिल ने चार चौका व चार छक्का की मदद से नाबाद 49, जिराल ने तीन चौका व तीन छक्का की मदद से 43, अभिषेक ने पांच चौका व दो छक्का की मदद से 38, फिराक ने पांच चौका व दो छक्का की मदद से 33, अश्विन ने दो चौका व एक छक्का की मदद से नाबाद 23 रन बनाये। अतिरिक्त से चार रन बने। सुजीत ने 31 रन देकर दो, सत्विक ने 42 रन देकर 1, सूरज ने 50 रन देकर 1 और अमित ने 51 रन देकर 1 विकेट चटकाये। जवाब हाईवे जंक्शन सीसी की टीम 17.4 ओवर में 184 रन पर ऑल आउट हो गई। सत्विक ने चार चौका व छह छक्का की मदद से 65, गोलू ने दो चौका व पांच छक्का की मदद से 46, कुश ने चार छक्का की मदद से 26 रन बनाये। अभिषेक ने 24 रन देकर 6, राहुल ने 35 रन देकर 1, फिराक ने 45 रन देकर 1, अंकित ने 30 रन देकर 1 विकेट चटकाये। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के अभिषेक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस,पटना के निदेशक उज्ज्वल कुमार ने पुरस्कृत किया।