17 C
Patna
Friday, December 13, 2024

गया के करजरा ग्राउंड पर इनामी U-19 T20 Cricket Tournament 17 नवंबर से

गया, 12 नवंबर। करजरा यूथ क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में हिल स्टेशन करजरा क्रिकेट ग्राउंड पर अंडर-19 इनामी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर यूथ कप 17 नवंबर से आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए आयोजन सचिव रवि ने बताया कि टूर्नामेंट को गया जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त है। मैच पिंक बॉल से टर्फ विकेट पर खेला जायेगा।

विजेता टीम को 11000 रुपए नकद भी
यह जानकारी देते हुए आयोजन सचिव रवि ने बताया कि मैच नॉक आउट फॉरमेट पर खेला जायेगा। विजेता व उपिवजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा नकद राशि भी प्रदान की जायेगी। विजेता टीम को 11000 हजार जबकि उपविजेता टीम को 5100 नकद पुरस्कार दिया जायेगा।

यह पुरस्कार भी मिलेगा
इसके अलावा मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन ट्रॉफी, बेस्ट बॉलर अवार्ड, बेस्ट विकेटकीपर अवार्ड, बेस्ट फील्डर ट्रॉफी, इमर्जिंग प्लेयर ट्रॉफी दी जायेगी।

संपर्क करने के लिए यहां करें कॉल
उन्होंने बताया कि मैच का क्रिकहिरोज पर लाइव स्कोरिंक के साथ-साथ सोशल मीडिया पर पूरा प्रचार-प्रसार किया जायेगा। टूर्नामेंट में प्रविष्टि के लिए मोबाइल नंबर 8507128507 और 7277400286 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights