रांची। भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाली 18वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के सभी 24 ज़िलों के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। इस प्रतियोगिता में देश भर के 599 जिलों के 5472 बालक एवं बालिका एथलीट अंडर 14 एवं अंडर 16 आयु वर्ग में भाग लेंगे। 08-09 फरवरी को एथलीटों का मेडिकल कराया जा रहा है जबकि 09 फरवरी को प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेगें। वहीं प्रतियोगिता 10 फरवरी को प्रातः 8:00 बजे से प्रारभ होगी।

18वी एन.आई.डी.जे.ए.एम.
की विशेषता निम्नवत होगी।
अंडर 14 बालक एवं बालिका
ट्रायथलन (ग्रुप ए अंतर्गत 60 मी. स्टैंडिंग लॉन्ग जंप, स्टैंडिंग शॉटपुट,ग्रुप बी अंतर्गत 60 मी. स्टैंडिंग लॉन्ग जंप, स्टैंडिंग ऊंची कूद,ग्रुप सी अंतर्गत 60 मी. स्टैंडिंग लॉन्ग जंप, 600 मी.) शामिल किए गए हैं*।
अंडर 16 बालक एवं बालिका
पहली बार 1600 मीटर , स्टैंडिंग ऊंची कूद , स्टैंडिंग शॉटपुट, 5 मीटर रनवे से लंबीकूद समेत कई बदलाव किए गए हैं।