पटना, 16 दिसंबर। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में इनर्जी योगा की ओर डबल हैट्रिक लगाई। इनर्जी योगा ने शुक्ला एफसी को 9-0 से हराया। इनर्जी योगा की ओर से प्रिंस कुमार और प्रकाश हेम्ब्रम ने तीन-तीन गोल दागे। एक अन्य मैच में न्यू ब्वॉयज क्लब बख्तियारपुर के खिलाफ राज मिल्क को वाकओवर मिला।
वीएन शर्मा इंस्टीच्यूट खेल मैदान, खगौल (दानापुर स्टेशन) पर चल रही इस लीग के अंतर्गत शनिवार को हुए मैच में इनर्जी योगा के खिलाड़ियों का शुक्ला एफसी के खिलाफ पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा। खेल के चौथे मिनट में प्रिंस कुमार ने पहला गोल दागा और इसके बाद गोलों की बौछार होने लगी। प्रिंस कुमार ने इसके अलावा 38वें और 41वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। प्रकाश हेम्ब्रम ने 14वें, 23वें और 49वें मिनट पर गोल दाग कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके अलावा अजय हासंदा (19वें मिनट), उमर अली खान (77वें मिनट) और निखिल कुमार (79वें मिनट) ने 1-1 गोल दागे। शुक्ला एफसी की ओर से कोई गोल नहीं दागे गए।
57वें मिनट में इनर्जी योगा के दुर्गा को पीला कार्ड दिखाया। प्लेयर ऑफ द मैच प्रिंस कुमार को पुरस्कार सुधीर मधुकर ने प्रदान किया। इस मैच के अंपायर अमर कुमार, किशन कुमार, हरेंद्र यादव और विनोद प्रसाद थे।
पहला मैच न्यू ब्वॉयज क्लब,बख्तियारपुर और राज मिल्क एफसी के मैच खेला जाना था पर न्यू ब्वॉयज क्लब, बख्तियारपुर के खिलाड़ियों के नहीं आने से राज मिल्क एफसी को वाकओवर देते हुए पूरे अंक दिये गए।
17 दिसंबर का कार्यक्रम
केके सिंह इलेवन एकाकदश बनाम सिटी एथलेटिक क्लब
राज मिल्क एफसी बनाम एसडीएफसी