पटना, 28 मई। पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला वीमेंस क्रिकेट लीग में मंगलवार यानी 28 मई को खेले गए मुकाबले में आबदीन इलेवन और ज्योति सीसी ने जीत दर्ज की। आबदीन इलेवन ने रेणु इलेवन को 296 रन के भारी अंतर से पराजित किया। ज्योति सीसी ने उमा इलेवन को 5 विकेट से हराया।
बिहार क्रिकेट एकेडमी पर चल रही इस लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में आबदीन इलेवन की ओर से कुशमांदा मंगली ने 59 गेंद में 16 चौका की मदद से नाबाद 109 जबकि सलोनी कुमारी ने 80 गेंद में 8 चौका की मदद से नाबाद 105 रन की पारी खेली। साक्षी ठाकुर ने 4 विकेट चटकाये।
ज्योति सीसी अबतक खेले गए चार मैचों में सभी में जीत हासिल की है और 8 अंक के साथ अंक तालिका में टॉप पर चल रहा है। आबदीन इलेवन चार मैचों में 2 में जीत और 2 में हार के साथ 4 अंक हासिल किये और नेट रन रेट के आधार पर वह उमा इलेवन से ऊपर रहते हुए दूसरे नंबर पर हैं। उमा इलेवन ने 3 मैचों में 2 में जीत व 1 में हार के साथ तीसरे नंबर पर हैं। सीएमएस चौथे जबकि लगातार चार हार के साथ रेणु इलेवन सबसे निचले पायदान पर है। अब मात्र एक लीग मैच में उमा इलेवन और सीएमएस के बीच बचा हुआ है।
आबदीन इलेवन बनाम रेणु इलेवन
टॉस रेणु इलेवन ने जीता और आबदीन इलेवन को बैटिंग का न्योता दिया। आबदीन इलेवन ने निर्धारित 25 ओवर में 1 विकेट खोकर 313 रन बनाये। जवाब में रेणु इलेवन की टीम 11.3 ओवर में मात्र 19 रन पर ऑल आउट हो गई। कुशमांदा मंगली और सलोनी को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
आबदीन इलेवन : 25 ओवर में 1 विकेट पर 313 रन, सलोनी कुमारी नाबाद 105, स्नेहा 24, कुशमांदा मंगली नाबाद 109, अतिरिक्त 75, वर्षा कुमारी 1/48
रेणु इलेवन : 11.3 ओवर में 17 रन पर ऑल आउट सोमी शर्मा 1, स्नाया राज 1, ए रंजन 1, अराध्या प्रियदर्शनी 3, पुष्पा 1, अतिरिक्त 10,साक्षी ठाकुर 4/5, कासवी 1/5, पूजा कुमारी 3/4, श्वेता सिंह 1/3
उमा इलेवन बनाम ज्योति सीसी
टॉस ज्योति सीसी ने जीता और उमा इलेवन को बैटिंग का न्योता दिया। उमा इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 22.5 ओवर में 9 विकेट पर 102 रन बनाये। गीतांजलि ने नाबाद 56 रन की पारी खेली। ज्योति सीसी की ओर संतोषी और रिषिका किंजल ने 3-3 विकेट चटकाये।
जवाब में ज्योति इलेवन सीसी ने 20.2 ओवर में पांच विकेट पर 104 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। ज्योति सीसी की ओर से संतोषी ने 34 रन की पारी खेली। उमा इलेवन की ओर से डॉली ने दो विकेट चटकाये। संतोषी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
उमा इलेवन : 22.5 ओवर में नौ विकेट 102 रन सोनी कुमारी 26, गीतांजलि 56, अतिरिक्त 10,रिषिका किंजल 3/12,संतोषी 3/6,सोनम कुमारी 1/4, शिखा सिंह 1/4
ज्योति सीसी : 20.2 ओवर में 5 विकेट पर 104 रन, शिखा सिंह 14, प्राची 13, संतोषी नाबाद 34, प्राची नाबाद 14, अतिरिक्त 22, संगीता 1/20, सौम्या 2/23, डॉली 2/10