पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के गठित तदर्थ समिति द्वारा आयोजित पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग (Patna District Senior Division Cricket League) के मुकाबले 20 दिसंबर से पुन: शुरू हो रहे हैं। यह जानकारी संयोजक राजेश कुमार ने दी।
मैचों के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि मैच फिलहाल दो ग्राउंडों पर खेले जायेंगे। उन्होंने बताया कि मैच संपतचक स्थित क्रिकेट ग्राउंड और ऊर्जा स्टेडियम के टर्फ विकेट पर होंगे। मैच 40-40 ओवर के होंगे। टीमों को सुबह 8.30 बजे रिपोर्ट करना होगा। 8.40 बजे टॉस होगा और नौ बजे से मैच शुरू हो जायेगा।
इन दोनों लीगों के सफल संचालन के लिए गठित टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन धनंजय कुमार सिंह के अनुसार मैचों के कार्यक्रम इस प्रकार हैं-
20 दिसंबर : पंचशील बनाम वाईएमसीसी (जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड, संपतचक)
21 दिसंबर : हरक्यूलस सीसी बनाम बाटा सीसी (जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड, संपतचक)
22 दिसंबर : वाईएमसीसी बनाम सिविल ऑडिट (जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड, संपतचक)
23 दिसंबर : पेसू बनाम पंचशील सीसी (ऊर्जा स्टेडियम)
24 दिसंबर : हरक्यूलस सीसी बनाम सिविल ऑडिट (जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड, संपतचक)
26 दिसंबर : पेसू बनाम वाईएमसीसी (ऊर्जा स्टेडियम)
27 दिसंबर : आरबीएनवाईएसी बनाम बाटा सीसी (जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड, संपतचक)
29 दिसंबर : राइजिंग स्टार बनाम केएनसीसी (जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड, संपतचक)
30 दिसंबर : आरबीएनवाईएसी बनाम हरक्यूलस सीसी (जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड, संपतचक)