पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति ने अंडर-16 क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सेलेक्शन ट्रायल के बाद 52 प्लेयरों का लिस्ट जारी कर दिया है। यह जानकारी तदर्थ समिति के संयोजक राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने दी।
सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना जिला टीम के गठन के लिए पिछले दिनों 13 व 14 अप्रैल को शाखा मैदान में सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया था। इस सेलेक्शन ट्रायल के बाद 52 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया गया है। इन खिलाड़ियों की टीम बना कर 20 से 23 अप्रैल तक अभ्यास मैच का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि चयनित सभी खिलाड़ी 19 अप्रैल को शाम चार बजे आगे की प्रक्रिया के लिए शाखा मैदान पर रणधीर कुमार से संपर्क करेंगे।
सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट इस प्रकार है-
मोहित कुमार, धनंजय कुमार सिंह, आयुष आनंद, सुशांत आजाद, निखिल कुमार, ध्रुव कुमार, मंजीत कुमार, हर्ष राज, सूर्य प्रकाश, आकाश कुमार, सिद्धार्थ कुमार, आनंद शेखर, सयंम शेखर, गुड्डू कुमार, अनिरुद्ध राज, आकाश कुमार, अयान घोष, उत्सव, संकु शर्मा, रौनित कुमार, शानू साह, अश्विनी राज, सन्नी कुमार (पेसर), रॉकी सिंह, निरंजन कुमार, शाश्वत राज, अंजान तिवारी, गौतम कुमार, आलोक मिश्रा, हिमांशु पटेल, कार्तिक पांडेय, शिवांश दूबे, प्रेम कुमार, शुभम पांडेय, गोपाल साह, भास्कर आनंद, अमृत नारायण, राधेश्याम, दिव्यांश सिन्हा,अमृत कमल, प्रियांशु कुमार, शिवम कुमार, सन्नी कुमार (स्पिनर), पृथ्वी राज पांडेय (एआर), आशीष रंजन, यश राज, विशाल, आर्यावीर कुशवाहा, साहिल राज, पंकज साह, मो रेहान रफी, प्रखर ज्ञान।



