एनआईटी पटना ने लगातार चौथी बार अखिल भारतीय एनआईटी भारोत्तोलन में ओवरऑल चैंपियन बना। एनआईटी पटना पॉवर स्पोर्ट्स( वेटलिफ्टिंग,पॉवर लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग) में कुल 13 पदक के साथ प्रथम स्थान पर रहा जिसमे 6 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक और 4 कांस्य पदक शामिल है। इस बार यह प्रतियोगिता का आयोजन एसवीएनआईटी सूरत में 16 फरवरी से 19 फरवरी के बीच चला। आयोजन के अंतिम दिन एनआईटी पटना के प्रतियोगी कुल 13 पदक के साथ चैंपियन बन कर पटना के गौरव को बढ़ा दिया है।
एनआईटी पटना ने वेटलिफ्टिंग में 5 स्वर्ण पदक, 2 रजत और 3 कांस्य पावरलिफ्टिंग में 1 कांस्य जबकि बॉडी बिल्डिंग में 1 स्वर्ण और 1 रजत जीता। साथ ही एनआईटी पटना के छात्र रवि कुमार पासवान टूर्नामेंट के बेस्ट वेटलिफ्टर बने। पदक प्राप्त करने वाले प्रतियोगी में रवि कुमार पवन( 1 स्वर्ण ) , नरेश कुमार (1 कांस्य) , मनीष कुमार राउत जयसिंह(1 कांस्य) , विजय आनंद शर्मा (कप्तान)(1 स्वर्ण), रुद्र प्रसाद हंसदा(1 रजत), नितिन कुमार (1 कांस्य), मुकुल देव(1 रजत), मदुगुला नवीन श्रीनिवास(1 स्वर्ण,1 रजत), कुमार हर्षित(2 स्वर्ण), शांतनु बर्मन(1 स्वर्ण, 1 कांस्य) जीता ।
एनआईटी पटना के छात्र गतिविधि एवं खेल अधिकारी अरिजीत पुताटुंडा ने बताया कि इस वर्ष छात्रों ने कोच अमरजीत कुमार के मार्गदर्शन में सत्र के प्रारंभ से ही तैयारी शुरू कर दी थी। साथ ही उन्होंने बताया कि यह एनआईटी पटना के गौरव की बात है कि लगातार चौथी बार चैंपियन बना और आगे भी कोशिश जारी रहेगा। इस दौरान छात्र गतिविधि एवम खेल सहायक अभिषेक बैस्या का योगदान अहम था | एनआईटी पटना के चैंपियन बनने से कॉलेज में पूरा खुशी का माहौल है और अन्य प्रतिभागियों का उत्साह काफी बढ़ा है। एनआईटी पटना की टीम 21 फरवरी को वापस आ रही है जिसके स्वागत के लिए यहां के छात्र तैयारी में लग गए है।


