27 C
Patna
Friday, March 29, 2024

एनआईटी दंगल : बैडमिंटन में एनआईटी पटना की शिवानी व निधि का जलवा

पटना। राष्ट्रीय प्रौधौगकीय संस्थान पटना में चल रहे इंटर कालेज टूर्नामेंट (दंगल) की बैडमिंटन स्पर्धा में एनआईटी पटना की शिवानी और निधि का जलवा रहा।

कैरम में एनआईटी पटना की तरफ से राहुल कुमार ( शोलो) विजेता , अभिजीत तथागत एवं अविनाश कुमार ( डबल) उपविजेता और आशी कुमारी एवं अभिजीत तथागत ( मिक्सड डबल्स) विजेता रहे।

इसके साथ ही संत जेवियर की तरफ से विवेक भारती (शोलो) उपविजेता और सन्नी कुमार एवं आशू अमन (डबल) विजेता में विजेता रहे।

इसके साथ ही चेस का मैच खेला गया जिसमें क्लासिक मैच में एनआईटी पटना की तरफ सोनू कुमार विजेता और प्रिंस कुमार उपविजेता रहे और बग हाऊस मैच में अभिजीत तथागत एवं सोनू कुमार विजेता रहे और तनिष्क एवंअदिति उपविजेता रहे।

क्रिकेट का सेमीफाइनल मैच एनआईटी पटना पीजी और एनआईटी पटना के बीच खेला गया। एनआईटी पटना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसने 20 ओवर में सात विकेट पर 203 रन बनाए। जवाब में एनआईटी पटना पीजी ने 20 ओवर में 111 रन पर आल आउट हो गए। अंतत: एनआईटी पटना ने मैच 92 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड एनआईटी पटना टीम के पंकज भारती को मिला। पंकज ने 32 बॉल पर 63 रन बनाये जिसमें 3 छक्का एवं 8 चौके शामिल है। एनआईटी पटना पीजी की तरफ से आशीष आनंद ने 45 बॉल पर 33 रन बनाए। इस मैच को जीतकर एनआईटी पटना ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच में एनआईटी पटना और एनआईटी पटना एलुमनी के साथ होगा।


आज के बैडमिंटन मैच में मेंसा सिंगल का मैच आईजीआईएमएस और बीएस कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें आईजीआईएमएस के पीयूष विजेता रहे और बी एस कॉलेज के आयुष उपविजेता रहे। वहीं मेंस डब्ल्स में एनआईटी पटना की तरफ से रंजन पांडेय एवं अमन बोरा विजेता रहे और पीएमसीएच की तरफ से निकुंज आनंद एवं आनंद गौरव उपविजेता रहे। मिक्सड डब्ल्स में एनआईटी पटना की तरफ से रंजन पांडेय एवं शिवानी विजेता रहे और एनआईटी पटना के ही अमन वोरा एवं निधि उपविजेता रहे।
साथ ही महिला वर्ग में भी एनआईटी पटना की तरफ से महिला सिंगल वर्ग में शिवानी विजेता रही और निधि उपविजेता बनी।
महिला डबल्स में एनआईटी पटना की तरफ से शिवानी एवं निधि की जोड़ी विजेता बनी एवं आईजीआईएमएस की अदिति प्रिया एवं राब्या की जोड़ी उपविजेता बनी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights