गत 12 फरवरी को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के विशेष आम सभा में पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के हीतधारकों के प्रस्ताव पर विचारोपरांत हुए निर्णय में राजेश कुमार की अध्यक्षता में पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के लिए एक तदर्थ संचालन कमिटी का गठन का प्रस्ताव पारित किया गया था और अध्यक्ष, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को आमसभा ने विधि परामर्श के बाद अन्य 4 सदस्यों के नाम की घोषना के लिए अधिकृत किया था।
विशेष आम सभा के निर्णय के आलोक में अधिकृत अध्यक्ष, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने विधि परामर्श के बाद पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सुचारू संचालन हेतु निम्न तदर्थ संचालन कमिटी की घोषणा की है:
- राजेश कुमार –—–चेयरमैन
- अरुण कुमार सिंह
- रहबर आबेदीन
- कृष्णा मुरारी प्रसाद
- नितिन अभिषेक——कन्वेनर
अपर्युक्त तदर्थ संचालन कमिटी पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के दैनिक गतिविधियों के अलावा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लीगल कमिटी के परामर्श से पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचन और विधि सम्मत निर्वाचित कमिटी के गठन की प्रक्रिया में सहयोग करेगी और यह प्रक्रिया अधिकतम 6 महीने के अंदर समाप्त होनी चाहिए।



