26 C
Patna
Friday, March 29, 2024

पुणे टेस्ट मैच जीत भारत ने बनाया रिकॉर्ड, जीती लगातार 11वीं सीरीज

पुणे। भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां खेले जा रहे दूसरे मैच में पारी व 137 रनों से शानदार जीत हासिल की। यह 2013 से लेकर अब तक भारत की घर में लगातार 11वीं सीरीज जीत है।

इस जीत के साथ ही भारत ने नया विश्व रिकार्ड कायम कर लिया है। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम घर में सबसे अधिक 10-10 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकार्ड था। आस्ट्रेलिया ने दो मौकों पर घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती है। इन दोनों के अलावा किसी अन्य टीम ने घर में आठ से अधिक टेस्ट सीरीज लगातार नहीं जीती है।
[URIS id=42536]
भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है और साथ ही फ्रीडम ट्रॉफी पर भी कब्जा कर लिया है। उसने 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 1-2 की हार के साथ यह ट्रॉफी गंवा दी थी।

भारत के जीत का सफर वर्ष 2013 में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से मात देकर शुरू हुआ था। इसी वर्ष उसने वेस्टइंडीज को 2-0 से राया। वर्ष 2015 में दक्षिण अफ्रीका को चार मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी और इसके बाद वर्ष 2016 में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया।

2016 में ही भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से हराया। इसके बाद 2017 में भारत ने बांग्लादेश को एक मैच की सीरीज में 1-0 से हराया। इसी साल भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की सीरीज में 2-1 से और श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया। साल 2018 में भारत ने अफगानिस्तान को एक मैच की सीरीज में 1-0 से और फिर वेस्टइंडीज को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया।
[URIS id=42542]
अब भारत घर में बीते 32 मैचो में से 25 जीत चुका है। एक मैच में उसकी हार हुई है। 2017 में पुणे में ही आस्ट्रेलिया ने उसे हराया था।

रविवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 601 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद उसने मेहमान टीम की पहली पारी 275 रनों पर समेटकर उसे फॉलोऑन के लिए बाध्य किया। चौथे दिन रविवार को मेहमान टीम फॉलोऑन के लिए उतरी और 189 रनों पर ऑलआउट हो गई।

उसकी ओर से दूसरी पारी में डीन एल्गर ने सबसे अधिक 48 रन बनाए जबकि तेंदा बावुमा ने 38 तथा वेर्नान फिलेंडर ने 37 रनों की पारी खेली। भारत के लिए रवींद्र जडेजा और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन को दो सफलता मिली।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights