25 C
Patna
Friday, March 29, 2024

क्रिकेट : चयनकर्ता प्रमुख ने कहा-धौनी से आगे बढ़ ऋषभ पंत के बारे में सोच रहे हैं

मुंबई। भारतीय चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धौनी पर अपने विचार स्पष्ट करते हुये कह दिया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब धौनी से आगे बढ़ चुका है और रिषभ पंत जैसे युवाओं को मौका पर उसका ध्यान है।

प्रसाद ने इंग्लैंड में हुये आईसीसी विश्वकप के बाद ही कह दिया था कि धौनी को संन्यास के बारे में विचार करने की जरूरत है। इसके बाद से ही पूर्व कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं जबकि गुरूवार को बंगलादेश के खिलाफ सीरीज के लिये 15 सदस्यीय घोषित टीम इंडिया में भी धोनी की अनुपस्थिति ने उनके भविष्य को लेकर चर्चा एक बार फिर गरमा दी है। धोनी लगातार तीसरी सीरीज से बाहर हैं।

राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख ने टीम घोषणा के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि बोर्ड की टीम चयन से पूर्व धौनी से बातचीत हुई थी जिन्हें टीम में युवाओं को मौका दिये जाने की योजना के बारे में सूचित किया। प्रसाद ने साथ ही बताया कि खुद धौनी ने बोर्ड के युवाओं को आगे लाने के फैसले का समर्थन किया है।

धौनी टेस्ट से काफी पहले संन्यास ले चुके हैं और इस साल जून में इंग्लैंड में वनडे विश्व कप खेलने के बाद से ही वह मैदान से बाहर हैं। प्रसाद ने यह तो नहीं कहा कि धौनी को हटाया गया है लेकिन उन्होंने कहा, ‘‘हमारी स्पष्ट सोच यह है कि विश्व कप के बाद हम पूरी तरह ऋषभ पंत पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

जब उन्हें इस मुद्दे पर कई सवाल किये गये, तो प्रसाद ने कहा, मैंने विश्वकप के बाद ही कहा था कि हम आगे बढ़ रहे हैं। हम युवाओं को मौका दे रहे हैं ताकि वे खुद को टीम में स्थापित कर सकें। पंत अच्छा कर रहे हैं और संजू सैमसन बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में आ गए हैं। मुझे लगता है कि अब आप समझ गए होंगे कि हमारी सोच क्या है। उन्होंने साथ ही कहा कि धौनी खुद भी युवाओं को समर्थन देने की बात करते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights