नवादा। नवादा जिला के सिरदला प्रखंड के लौंद बाजार हाईस्कूल ग्राउंड पर खेले जा रहे रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के मगध जोन में रविवार को खेले गए मैच में नालंदा ने शेखपुरा को चार विकेट से हराया।
शेखपुरा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 36.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 179 रन बनाये। विक्रांत प्रताप ने 30, अनुराग सिन्हा ने 18,सुशांत सिन्हा ने 15,कन्हैया कुमार ने 12, मो वासिद अली ने 27,मो सत्तार ने 16 रन बनाये। अतिरिक्त से 44 रन बने।
नालंदा की ओर से प्रिंस कुमार ने 66 रन देकर दो, हर्षित राज ने 52 रन देकर 4, आर्यन अमन ने 12 रन देकर 2 और रिकी शर्मा ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में नालंदा ने 34 ओवर में छह विकेट पर 180 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। लव कुमार ने 19, जिराल पटेल ने 54, कुश कुमार ने 37,गौतम कुमार ने 31, रोहित रंजन चौधरी ने 21 रन बनाये। अतिरिक्त से 12 रन बने।
शेखपुरा की ओर से कन्हैया कुमार ने 67 रन देकर दो, मो सत्तार ने 28 रन देकर 2, सूरज विजय ने 39 रन देकर 1 और जी गुप्त ने 36 रन देकर 1 विकेट चटकाये।



