पटना। राजधानी पटना से सटे खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में चल रहे द्वितीय राज कुमार वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मुकाबलों में मुजफ्फरपुर की टीमों का जलवा रहा। क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर व भारती क्रिकेट ने अपने अपने मुकाबले जीते।
क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर ने बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी बी को 54 से जबकि भारती क्लब ने टैलेंट क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से हराया।

पहले मैच में क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में 6 विकेट पर 198 रन बनाये। शिवम कुमार 51,भरत कुमार ने 45 और अभिनव आलोक ने 37 रन बनाये। जवाब में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी बी की टीम 18.2 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के नमन सिंह पराशर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में टैलेंट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाये। अनुज ने 65 और चंदन कुमार ने 50 रन की पारी खेली।
जवाब में भारती क्लब मुजफ्फरपुलर ने अंकित कुमार के 52 रन की मदद से 16.2 ओवर में चार विकेट पर 152 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अंकित को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर : 21 ओवर में 6 विकेट पर 198 रन, शिवम कुमार 51,आदित्य सिन्हा 36,अभिनव आलोक 37,भरत कुमार 45, शानू कुमार 2/30,अरुण सिंह 1/33,विनीत 1/20
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी बी : 18.2 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट राशिद अली 10,शिव राज 37,विनीत 20,रितिक रौशन 22,आनंद सिंह 19,प्रेम शर्मा 22, राहुल कुमार 2/23,फराज 1/36,नमन सिंह पराशर 3/36, सौरभ सिंह 2/19
दूसरा मैच
टैलेंट क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन, अनुज 65,चंदन कुमार 50,रिषिकेश भट्ट 18,वाचस्पति 2/34,विशाल राज 1/32, ठाकुर देवाशीष 1/28,रवि कुमार 1/23
भारती क्लब मुजफ्फरपुर : 16.2 ओवर में चार विकेट पर 152 रन, अंकित 52,विक्रम 22, रवि कुमार 10,सोनू कुमार नाबाद 40, राहुल भारद्वाज नाबाद 14, अतिरिक्त 14, आलोक सिंह 2/29,कनिष्क 1/37,कुमार जयवर्धने 1/17




