बेगूसराय, 12 नवंबर। गांधी स्टेडियम, बेगूसराय में चल रही राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय कबड्डी बालिका खेल प्रतियोगिता में मुंगेर प्रमंडल की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 तीनों आयु वर्ग में सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
यह प्रतियोगिता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग, बिहार सरकार, पटना तथा जिला प्रशासन, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रही है। तीसरे दिन खेले गए लीग मुकाबलों में मुंगेर, पटना, सारण, तिरहुत, कोशी और दरभंगा प्रमंडल की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
लीग मैचों का मुख्य परिणाम
अंडर-14 वर्ग:
मुंगेर ने भागलपुर को 39-7 से हराया
पटना ने सारण को 31-14 से हराया
कोशी ने पूर्णिया को 34-16 से हराया
दरभंगा ने भागलपुर को 32-22 से हराया
सेमीफाइनलिस्ट: मुंगेर, तिरहुत, पटना, दरभंगा
यह भी पढ़ें : COOCH BEHAR TROPHY : मोहम्मद तौफिक को बिहार टीम को कमान
अंडर-17 वर्ग:
मुंगेर ने भागलपुर को 41-10 से हराया
सारण ने पटना को 35-31 से हराया
कोशी ने पूर्णिया को 35-3 से हराया
तिरहुत ने सारण को 24-18 से हराया
सेमीफाइनलिस्ट: मुंगेर, सारण, तिरहुत, कोशी
अंडर-19 वर्ग:
मुंगेर ने पूर्णिया को 42-6 से हराया
सारण ने पटना को 35-28 से हराया
तिरहुत ने मगध को 27-15 से हराया
पटना ने भागलपुर को 26-14 से हराया
सेमीफाइनलिस्ट: मुंगेर, पटना, सारण, कोशी

कल के सेमीफाइनल मुकाबले
अंडर 14:
मुंगेर बनाम तिरहुत
पटना बनाम दरभंगा
अंडर 17:
मुंगेर बनाम सारण
तिरहुत बनाम कोशी
अंडर 19:
मुंगेर बनाम पटना
सारण बनाम कोशी
सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले कल सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे।
अधिकारी व आयोजकों के विचार
जिला खेल पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने कहा कि खेल युवाओं के मानसिक और शारीरिक विकास के साथ करियर निर्माण का भी प्रमुख माध्यम है। बेगूसराय जिला हर आयोजन को सफल बनाने के लिए कृतसंकल्प है।
जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता के तीसरे दिन सभी लीग मैच पूरे कर लिए गए हैं। कल सेमीफाइनल और फाइनल के बाद विजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए जाएंगे।
रेफरी और सहयोगी टीम
आयोजन में अंतरराष्ट्रीय रेफरी राणा रणजीत सिंह, श्याम नंदन सिंह (पन्नालाल), सुभाष कुमार, अरुण कुमार, जयशंकर चौधरी, मोनिका कुमारी, पवन कुमार, अंकिता कुमारी, नव्या कुमारी सहित अन्य ने उत्कृष्ट कार्य किया।
यह भी पढ़ें : मधेपुरा में विद्यालय अंतर प्रमंडल टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज
वहीं आयोजन को सफल बनाने में अरविंद कुमार, कन्हैया भारद्वाज, बृजेश कुमार, संदीप कुमार, मणिकांत, शशिकांत कुमार, चिरंजीव ठाकुर, रौशन राय, सोनू झा, अमरेश अंशु, शालिनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, बबिता कुमारी, पिंकी कुमारी, पल्लवी कुमारी सहित अनेक शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।