मोतिहारी, 28 दिसंबर। पटना टीम का मोइनुल हक कप Moinul Haq Cup बिहार राज्य सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में विजय क्रम जारी है और बांका को हरा कर पटना ने जीत का चौका लगाया। एक अन्य मैच में पूर्वी चंपारण ने मुंगेर को 3-0 से पराजित किया।
चकिया के गांधी मैदान पर खेले गए मैच में पटना के मोहम्मद तौहिद का जलवा जारी रहा। दूसरे हाफ में तौहिद ने दो गोल दाग कर पटना को मुंगेर के खिलाफ 4-1 की जीत दिलाई। इस मैच में गोल की शुरुआत बांका के पप्पू हेम्ब्रम ने खेल के 26वें मिनट में किया। इसके नौ मिनट बाद पटना के ईश्वर चंद्रा ने गोल कर अपनी टीम को पहले हाफ तक 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
नींबू-पानी के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बढ़त लेने के लिए प्रयास शुरू कर दिये। सफलता पटना के सरयू कुमार को मिला। 74वें मिनट सरयू कुमार ने गोल कर पटना को 2-1 की बढ़त दिला दी। इसके बाद मोहम्मद तौहिद ने 78वें और 81वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 4-1 की जीत दिला दी। इस जीत के साथ पटना ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
स्पोट्र्स क्लब, मोतिहारी में खेले गए मैच का पहला हाफ पूरी तरह से ईस्ट चंपारण के अलिशाद अली के नाम रहा। उन्होंने खेल के शुरू होते ही दूसरे मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके 19 मिनट बाद यानी 21वें मिनट में अलिशाद अली ने अपना और टीम के लिए दूसरा गोल दाग। चार मिनट बाद ही सोनू कुमार सिंह ने अपना पहला और टीम के लिए तीसरा गोल दाग कर पहले हाफ में ईस्ट चंपारण को 3-0 की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में मुंगेर की टीम ने वापसी कर जीत हासिल करने और ईस्ट चंपारण बढ़त को बड़ा करने का पूरा प्रयास किया पर सफलता हाथ नहीं लग पाई और आखिरकार ईस्ट चंपारण ने यह मुकाबला 3-0 से जीत लिया। अलिशाद अली को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार विश्वनाथ यादव और मनोज किस्कू को सौरभ गुप्ता ने बेस्ट-22 का पुरस्कार प्रदान किया।

