33 C
Patna
Saturday, March 25, 2023

भगवान दत्त मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट में मानस राज का शानदार शतक

बेगूसराय। बेगुसराय क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित भगवान दत्त मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए मैच मुकाबले में मानस (163 रन, चार विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत प्ले क्रिकेट एकेडमी ने बरौनी क्रिकेट क्लब को 202 रन से हराया।

प्ले क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में बरौनी को 371 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। प्ले की ओर से मानस राज ने महज 79 गेंदो पर 13 छक्का और 18 चौके की मदद से 163 रन बनाए।

सौरभ कुमार ने 59 गेंद में 64 रन बनाया तथा लेक उल्लाह ने 18 गेंद में 55 रन बनाये। बरौनी का कोई भी गेंदबाज़ कुछ खास नहीं कर पाया। बरौनी के आदित्य राज ने 5 ओवरों में 56 रन देकर 2 विकेट झटके। जबाब में उतरी बरौनी की टीम 20वें ओवरों में 169 रन पर ढेर हो गई।

प्ले एकेडमी के मानस राज ने 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। मानस ने बल्लेबाजी में 163 रन बनाए तथा गेंदबाजी में 4 विकेट झटके जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में उपस्थिति बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटेरी रूपेश कुमार और गढ़पुरा क्रिकेट क्लब के सचिव महेश दत्त ने मानस को मैन ऑफ द मैच की ट्राफी प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles