37 C
Patna
Thursday, April 18, 2024

मिथिला सुपर लीग क्रिकेट में मधुबनी टाउन टाइगर्स की टीम जीती

मधुबनी। स्थानीय वाट्सन उच्च विद्यालय के मैदान में चल रही मिथिला सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में मधुबनी टाउन टाइगर्स की टीम ने झंझारपुर जगुआर की टीम को 53 रनों से हराया।

शुक्रवार को खेले गए 21-21 ओवर के मैच में मधुबनी टाउन टाइगर्स टीम के कप्तान नवनीत कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 21 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाया। प्रफुल्ल ने 9 रन, अंकित सिंह ने 26 रन, आदित्य राज ने 33 रन और नवीन कारक ने 20 रन बनाये।

झंझारपुर जगुआर टीम की ओर से दिनेश ने 3 विकेट, कप्तान नीतीश झा और नीरज झा ने 2 – 2 विकेट और ज्ञानेश ने 1 विकेट लिया। जबाब में झंझारपुर जगुआर की टीम 17. 5 ओवर में 83 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। नीरज झा ने 17 रन, रवि सिंह ने 13 रन, लक्ष्मण ने 9 रन,कप्तान नीतीश झा ने 13 रन बनाया।

मधुबनी टाउन टाइगर्स टीम की ओर से अमन झा नन्ने ने 4 विकेट, मुहम्मद कादिर ने 1 विकेट, चंदू ने 2 विकेट और नवीन कारक ने 3 विकेट लिया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमन झा नन्ने को नवीन मुरारका के हाथों प्रदान किया गया। वहीं वेस्ट कैच ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकित सिंह को पूर्व खिलाड़ी मुराद खान के हाथों और वेस्ट सिक्स ऑफ द मैच का पुरस्कार नवीन कारक को पूर्व खिलाड़ी दिलीप सिंह के हाथों प्रदान किया गया।

मैच के अम्पायर अमित रंजन, अमरेन्द्र पांडेय , सुरेन्द्र नारायण सिंह, स्कोरर अनिल कुमार और कॉमेंटेटर सर्वेश मिश्रा थे।
टूर्नामेंट के सचिव बिनोद दत्ता व संयोजक प्रिय रंजन पांडेय ने बताया कि शनिवार को तीसरा मैच जयनगर वुल्स वनाम फुलपरास पैंथर्स टीम के बीच दिन के 11 बजे से खेला जायेगा।

मौके पर सन्नी सिंह, कालीचरण, नवीन गुप्ता, शिव कुमार, अध्यक्ष कुमार रवि, संयुक्त सचिव रवि कर्ण , टेक्निकल कमिटी के अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights