मधेपुरा, 10 अक्टूबर। शहर के जिला परिषद विवाह भवन परिसर में आगामी 15 से 20 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-17 बालक कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा जिलाधिकारी, मधेपुरा तरनजोत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा संदीप सिंह ने लिया। जिलाधिकारी तरनजोत ने कहा कि खिलाड़ियों को कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिए।
बिहार के विभिन्न जिले से आए हुए खिलाड़ी मधेपुरा में अतिथि रुप में आ रहे हैं। उनके रहने से लेकर खाने और खेलने तक के लिए बेहतर व्यवस्था किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा संदीप सिंह ने खिलाड़ियों के सुरक्षा के लिए पुख्ता व्यवस्था करने हेतु निदेश दिया। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह वरीय उपसमाहर्ता निकिता ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अक्टूबर की देर संध्या तक बिहार के विभिन्न जिलों से टीमें मधेपुरा पहुंच जाएगी। श्रीमती निकिता ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रतिनियुक्ति 18 तकनीकी पदाधिकारी की सूची बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है।
उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद,अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र भारती ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार घोष, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार,कबड्डी संघ के सचिव रौशन कुमार,शारीरिक शिक्षा शिक्षक स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार प्रशिक्षक प्रदीप कुमार सिंह, शिक्षक चन्दन कुमार उपस्थित थे।