बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाले श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के द्वारा बेगूसराय के बरौनी रिफायनरी स्टेडियम के मैदान पर दो दिवसीय सलेक्शन ट्रायल समाप्त हुआ। इस चयन शिविर में कुल 122 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस सलेक्शन ट्रायल में चयनकर्ता के रूप में मुरारी कुमार, दानिश आलम, ललन लालित्य और महेश दत्त शामिल थे। जिन्होंने कुल 30 खिलाड़ियों का कोचिंग कैंप के लिए चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ी कल से बरौनी रिफाइनरी के स्टेडियम में कोचिंग कैंप में शामिल होंगे।
चयनित खिलाड़ी का लिस्ट बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश ने जारी किया जो इस प्रकार है- जयंत गौतम, हर्ष कुमार, अभिनव कुमार, मो अरमान, राहुल गिरी, पुष्पम राज, किशन कुमार, शान कुमार, आयुष कुमार, सौरभ कुमार, तेजस्व ज्ञान अवनीश पोदार, सौरभ कुमार, पृथ्वीराज, प्रियांशु राज, हिमांशु कुमार, हर्ष कुमार, आयुष कुमार, अविनाश कुमार, सुधांशु कुमार,प्रियांशु दत्त, राहुल कुमार, मनीष पासवान, हर्ष कुमार,हर्ष वर्मा, निशांत कुमार, रोशन कुमार, सोहेल अहमद, देवराज कुमार, आयुष चौधरी शामिल है।
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कोचिंग कैंप में ट्रायल मैच के परफॉर्मेंस के आधार पर आगे शॉर्टलिस्ट की जाएगी।



