पूर्णिया, 8 जून। स्थानीय ग्रीन वैली स्टेडियम गुलाबबाग में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में चल रही श्मामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket Tournamentके सीमांचल जोन के अंतर्गत शनिवार यानी 8 जून को खेले गए मैच में कटिहार ने मधेपुरा को 6 विकेट से पराजित किया।
टॉस जीत कर मधेपुरा के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मधेपुरा ने 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाये। मधेपुरा की ओर से ओंकार कुमार ने 58 गेंदों में नाबाद 50 रन, अनुज कुमार ने 56 गेंद में 25 रन, अंकित कुमार ने 38 गेंद में 18 रन बनाये।

कटिहार की तरफ से आनंद यादव ने 5 विकेट, कृष्णा, आदर्श, मो. दिलवर, जितेश ने 1-1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटिहार की टीम 34.4 ओवर में 4 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया। कटिहार की तरफ से आदर्श कुमार ने 79 गेंद में नाबाद 29 रन, आनंद यादव ने 75 गेंद में नाबाद 36 रन बनाये।
मधेपुरा की तरफ से गेंदबाजी ओंकार कुमार ने 3 विकेट, अरव राज ने 1 विकेट हासिल किये।

मैच के निर्णायक बीसीए पैनल अंपायर सुनील सिंह (पटना) एवं तनवीर आलम (अररिया), मैनउल स्कोरर रोहित कुमार एवं डिजिटल स्कोरर नीरज कुमार थे। इस मौके पर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार, अब्निश सिंह , अभिषेक ठाकुर, शहादत हुसैन, भाष्कर दुबे, सक्षम सिंह, मुस्तफा जमाल राजा मौजूद थे।

संक्षिप्त स्कोर
मधेपुरा : 40 ओवर में नौ विकेट पर 126 रन, अनुज कुमार 25, अंकित कुमार 18, ओंकार कुमार नाबाद 50, अतिरिक्त 16, आनंद यादव 5/9, कृष्णा कुमार 1/14, आदर्श कुमार 1/21, मोहम्मद दिलावर हुसैन 1/23, जितेश कुमार 1/23
कटिहार : 34.4 ओवर में 4 विकेट पर 127 रन, अभिनव प्रकाश 11, जितेश कुमार 12, आदर्श कुमार नाबाद 29, आनंद यादव नाबाद 36, अतिरिक्त 28, ओंकार 3/19, आरव राज 1/17

