पूर्णिया, 21 मार्च। स्थानीय विद्या विहार स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी सीमांचल जोन के मुकाबले में कटिहार ने मधेपुरा को 5 विकेट से पराजित किया।
टॉस कटिहार ने जीता और मधेपुरा को बैटिंग का न्योता दिया। मधेपुरा ने निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 194 रन बनाये। राहुल कुमार ने 33 रन की पारी खेली।
कटिहार की ओर से हजरत अली, राकिब शहनवाज ने 3-3 जबकि आनंद यादव ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में कटिहार ने हजरत अली के 74 रन की मदद से 40.1 ओवर में पांच विकेट पर 195 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सुजीत कुमार ने 34 रन बनाये।
मधेपुरा की ओर से ओंकार कुमार ने दो विकेट चटकाये। विजेता टीम के हजरत अली को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
मधेपुरा : 50 ओवर में 194 रन पर ऑल आउट, अयान 33, अस्मित राज 11,राहुल कुमार 33, सुदर्शन 13, ओंकार 16,आरव राज नाबाद 19,रेयांश राहुल 18, अतिरिक्त 33, राकिब शहनवाज 3/40, अमन खान 1/23, राज यादव 1/31, हजरत अली 3/26, आनंद यादव 2/31
कटिहार : 40.1 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन, सुजीत कुमार 34,आनंद यादव 26, हजरत अली नाबाद 74, मोहम्मद इशराफेल नाबाद 21, अतिरिक्त 26, रेयांश राहुल 1/23, ओंकार कुमार 2/38, अयान कुंवर 1/27, सुदर्शन चांद 1/25.