भभुआ। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहाबाद जोन के अंतर्गत मंगलवार को स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में कैमूर ने प्रतियोगिता के आठवें मैच में भोजपुर को 52 रन से हरा कर इस प्रतियोगिता के अपने तीसरे मैच में दूसरी जीत दर्ज की।
सुबह कैमूर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमूर की टीम ने 49.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 198 रन बनाये। कैमूर की ओर से सर्वाधिक रन राजू शर्मा ने बनाया जिन्होंने 56 गेंद का सामना करके 6 चौके व 3 छक्के की मदद से शानदार अर्धशतक जमाते हुए 62 रन बनाए। वहीं सलमान हाशमी ने 81 गेंद में 2 चौके व 3 छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली।
मो.फैजान ने भी 45 गेंद में 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके अलावा कप्तान अनुभव ने 64 गेंद में 30 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। भोजपुर की ओर से गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कैमूर टीम के बल्लेबाज को अंत तक बांधे रखा और बड़ा स्कोर बनाने से रोका जिसमें विवेक ने 44 रन खर्च करे 3 विकेट, शिवम 30 पर 2, अश्विनी 32 पर 2, गुलशन 11 पर 2 और रोहित ने 27 रन खर्च करके 1 विकेट झटके।
कैमूर डीसीए के दिये 198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर डीसीए की टीम कैमूर के गेंदबाज चिंटू गुप्ता के समक्ष घुटने टेक दिये और 42.4 ओवरो में सभी विकेट खोकर मात्र 146 रन ही रन बना सकी जबकि प्रारंभिक दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी किये लेकिन कैमूर के बांये हाथ के गेंदबाज चिंटू ने आक्रमण पर आते ही भोजपुर के बल्लेबाजों को मात्र 17 रन खर्च करके एक के बाद एक 6 विकेट लिए,भोजपुर की ओर से पियुष ने 60 गेंदो का सामना करते हुए 42 रनो की पारी खेली जिसमें 5 चौका व 1 छक्का शामिल रहा वहीं चंदन ने 46 गेंद खेलकर 25 रन की पारी खेली,इसके अलावा निचले क्रम में दिपक ने 35 गेंदो का सामना करके 18 रन और शिवम सिंह ने 43 गेंद में 17 रन बनाये,कैमूर डीसीए की ओर से चिंटू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन खर्च करके 6 विकेट,सुधीर 26 पर,राजु 18 पर,अनुभव 26 पर और नीतीश ने 19 रन पर 1- 1 विकेट हासिल किया।
मैच में कैमूर डीसीए के चिंटू गुप्ता को उनके शानदार गेंदबाजी( 6विकेट ) के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. जिसे संघ के पुर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी ने पुरष्कृत किया।
मैच में अंपायरिंग बीसीए पैनल के अंपायर पटना के आशुतोष कुमार व मुजफ्फरपुर के सचिन कुमार ने और स्कोरिंग बीसीए से प्रशिक्षित आर्यन पटेल व निखिल कुमार ने किया। मैच के दौरान काफी संख्या में खेलप्रेमी और क्रिकेट पदाधिकारी उपस्थित रहे.जिसमें प्रमुख रूप से कैमूर डीसीए के उपाध्यक्ष इनोक रॉय दास,पुर्व सचिव राकेश कुमार,पुर्व उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, आकाश कुमार,मीडिया प्रभारी अमित सिंहा,संघ के पुर्व पदाधिकारी गोल्डेनअली खिलाड़ी विकास पटेल, समीर राज सोनू,अभिमन्यू,प्रदीप केशरी प्रियांशु,आशिफ,नेशाद, सूर्यांश तिवारी, मिहिर शेखर,नीरज, गोविंदा मौजूद रहे। बुधवार को औरंगाबाद का मुकाबला भोजपुर से होगा।



