28 C
Patna
Thursday, March 28, 2024

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद का 91वा वार्षिक खेलकूद प्रारंभ

धनबाद। आईआईटी (आईएसएम) धनबाद का 91वा वार्षिक खेलकूद आज से संस्थान के लोअर ग्राउंड में प्रारंभ हो गया। कार्यक्रम का प्रारंभ गेम्स एंड स्पोर्ट्स छात्र जिमखाना के काउंसलर प्रोफेसर एम राकेश सिंह के स्वागत भाषण से हुआ। तत्पश्चात उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव शेखर द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इसके बाद संस्थान के आठों हाउस मैं शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया जिसमें बेलाट्रिक्स हाउस का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा जबकि दूसरे तथा तीसरे स्थान पर क्रमसः अल्टेयर हाउस तथा एंटेयर्स हाउस रही। तीनों हाउस कैप्टन को संसथान के निदेशक द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

समारोह का सञ्चालन संसथान के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ डी. एन. आचार्य द्वारा किया गया। मौके पर विशेष रूप से संसथान के उप निदेशक प्रो.जे.के. पटनायक, डीएसडब्लू. प्रो. ऍम.के. सिंह तथा खेल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बॉबी एंटोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह के अंत में छात्र जिमखाना के महासचिव अक्षित अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद में संस्थान के 900 से अधिक छात्र एवं छात्राएं संस्थान के आठ अलग-अलग हाउसों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जिसमें आज संपन्न हुई स्पर्धा का परिणाम इस प्रकार है:

1500 मीटर महिला:
खुशबू – प्रथम
प्रियंका राणावत – द्वितीय
लक्ष्मी अपर्णा – तृतीय

1500 मीटर पुरुष:
राहुल – प्रथम
जकरिया नेहाल – द्वितीय
आदेश कुमार – तृतीय
1500 मीटर स्टाफ:
प्रो. अभिषेक कु. सिंह- प्रथम
प्रो. कुमार स्वामी -द्वितीय
प्रो. पवन कु. सिंह -तृतीय

लॉन्ग जंप महिला:
शिवांगी पटेल -प्रथम
प्रियंका – द्वितीय
वीणा -तृतीय

लॉन्ग जंप पुरुष:
नेकटाई – प्रथम
बिपिन चंद्र पाल- द्वितीय
लीना अनंत – तृतीय

लॉन्ग जंप स्टाफ:
प्रो. एमएस चंपिया -प्रथम
प्रो. एम चंद्रवंशी -द्वितीय
प्रो. राकेश- तृतीय
हाई जंप महिला:
आशना चौरसिया- प्रथम
भूमिका मानकर – द्वितीय
खुशबू – तृतीय

शॉट पुट पुरुष:
सेठ अपंग- प्रथम
नेकटाई – द्वितीय
प्रशांत कौशिक -तृतीय
शॉट पुट महिला:
शिवांगी पटेल- प्रथम
अपूर्व एवं अंकिता-द्वितीय
वैशाली कुरील-तृतीय

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights