रांची। झारखंड ने मेजबान केरल को सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में छह विकेट से पराजित कर कुल छह अंक हासिल किये।
पहली पारी मे केरल की टीम 252 रन और दूसरी पारी में 9 विकेटों के नुकसान पर 338 रन बनाकर आउट हो गयी। झारखंड ने पहली पारी 362 रन तथा दूसरी पारी में 4 विकेटों के नुकसान पर 229 रन बनाकर यह मैच 6 विकेट से जीत लिया।
झारखंड के शुभम सिंह ने पहली पारी में 4 तथा दूसरी पारी में 5 विकेट तथा एस एम त्रिपाठी ने पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 3 और 1 विकेट लेने में सफल रहे। केरल टीम के श्रीरूप एम पी ने 4 विकेट और विश्वेशवर ने 2 विकेट चटकाये।
केरला टीम के विष्णु मोहन ने 46 और 29, एम अजीनास ने 99 और 88 तथा गेंदबाज श्रीरूप एम पी ने 50 रनों की पारी खेली।
झारखंड टीम के बल्लेबाजों मे आदित्या सिंह ने 159, विशाल ने 50 तथा दूसरी पारी में124 रनों का योगदान दिया। दूसरी पारी में राहिल रेयाज ने 36 रन,आर्यमन सेन ने 31 रन तथा विजय जेना ने 25 रन बनाए।
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android
इसे भी पढ़ें
रांची को हरा धनबाद जेएससीए अंडर-14 क्रिकेट के सेमीफाइनल में
पोंटिंग ने बनाई दशक की ऑल स्टार टेस्ट टीम, कोहली को कमान
विजडन की दशक की टी20 टीम में कोहली, धौनी को नहीं मिली जगह