रांची, 26 सितंबर। सुब्रतो मुखर्जी ऑल इंडिया अंडर-17 बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब झारखंड ने जीत लिया है। फाइनल में झारखंड की टीम संत पैट्रिक स्कूल आवासी बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र,गुमला ने हरियाणा की टीम जीएसएसएस अलखपुरा, भिवानी, हरियाणा को 3-0 से पराजित किया। इस आयोजन में अनीता डुंग डुंग ने 2 और शाउलीना डांग ने 1 गोल दागे। झारखंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में कुल 49 गोल दागे। झारखंड टीम ने पहले मैच में दिल्ली के विरुद्ध 23-0 , दूसरे मैच में गुजरात को 9-1, तीसरे मैच में केरल को 7- 0 से, चौथे मैच क्वार्टर फ़ाइनल में त्रिपुरा को 5-0, पांचवे मैच सेमीफाइनल एन सी सी को 2- 0 को पराजित किया था।
इस स्कूल से हिस्सा लेने वाली ज्यादात्तर लड़कियां आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षु हैं। पूरे टूर्नामेंट में सूरज मुनी कुमारी, अल्का इंदवार, ममता कुमारी, नमिता कुमारी, एलिजाबेथ लकड़ा, रिया वर्मा, शाउलिना डांग , रेशमी मिंज, अनिता डुंग डुंग, बिनीता होरो, अल्फा कांडुलना, बीना कुमारी, शबर्णी कुमारी, दीपिका कुमारी, संध्या कुमारी का शानदार रहा l
इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक सुशांत गौरव,उपनिदेशक खेल आर के खाखा , खेल विभाग के अधिकारियों ने खिलाड़ियों एवं टीम के खेल शिक्षक प्रभात रंजन तिवारी, वीणा केरकेटा को बधाई दी है।