रांची। झारखंड राज्य मलखंब संघ से पंजीकृत रांची जिला मलखंब संघ के तत्वावधान में आगामी 17 एवं 18 सितंबर को बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय, सेक्टर-2, धुर्वा, रांची के सभागार में दो दिवसीय आठवीं झारखंड राज्य – स्तरीय सबजूनियर/जूनियर/सीनियर बालक-बालिका/पुरुष-महिला मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
प्रतियोगिता निम्न आयु वर्गों में अंडर-12, अंडर-14, अंडर-18 एवं 19 वर्ष से ऊपर की होगी। प्रतियोगिता पोल मलखंब, रोप मलखंब, हैंगिंग मलखंब एवं पिरामिड मलखंब की होगी। इस प्रतियोगिता के आधार पर बालक वर्ग से झारखंड मलखंब किंग एवं बालिका वर्ग से झारखंड मलखंब क्वीन की उपाधि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के आधार पर झारखंड राज्य मलखंब टीम का चयन किया जाएगा जो दिनांक 24 सितम्बर को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उज्जैन, मध्यप्रदेश के लिए हटिया रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
राष्ट्रीय सबजूनियर अंडर-12 एवं अंडर-14 प्रतियोगिता आगामी 26 एवं 27 सितंबर तथा जूनियर/सीनियर प्रतियोगिता दिनांक 28 से 30 सितंबर तक महाकाल मैदान, उज्जैन में आयोजित होगी। सभी खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड ,तीन रंगीन फोटो , योग्यता प्रमाण – पत्र ,सेनिटाइजर, तौलिया या गमछा, एवं मास्क अपने साथ जरूर लायेगें।
यह जानकारी झारखंड राज्य मलखंब संघ के महासचिव अजय झा ने दी।
- बिहार अंडर-16 क्रिकेट टीम घोषित, यश राज को कमान
- परमेश्वर राय मेमोरियल U-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज़
- पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग में सकलैन मुश्ताक चमके
- अररिया जिला अंडर-16 क्रिकेट लीग में एफसीए जूनियर्स की बड़ी जीत
- सरदार पटेल सेसक्विसेंटेनियल चैंपियन ट्रॉफी का 10 दिसंबर से आगाज