27 C
Patna
Thursday, November 30, 2023

जमुई जिला क्रिकेट लीग : टीपीएस क्लब के मो तौफिक ने जमाया पहला शतक

जमुई। स्थानीय केकेएम कॉलेज के मैदान में चल रही जमुई जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में डीपीएस क्रिकेट क्लब जमुई ने एसीसी क्रिकेट क्लब को 100 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की।

टीपीएस एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 230 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद तौफीक ने इस लीग का पहला शतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। मोहम्मद तौफिक ने 103 रन, युवराज ने 35 रन, राज वर्मा ने 35 रन बनाये और टीम का 230 रन पहुंचा।

एसीसी क्रिकेट क्लब की ओर से लकी ने 5 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए।

जवाबी पारी खेलने उतरी एसीसी क्रिकेट क्लब की टीम दबाव में दीपक और आयुष के अलावे कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया। दीपक ने 35 और आयुष ने 20 रनों की पारी खेली और अपने टीम के स्कोर को 130 रन तक पहुंचाया। एसीसी की पूरी टीम 130 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह टीपीएस क्रिकेट क्लब ने एसीसी क्रिकेट क्लब को 100रनों से पराजित कर मैच जीत लिया। टीपीएस के बादल ने 6 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट एवं सुमन 4 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट व कृष कृष्णा ने 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट चटकाया।

टीपीएस के मोहम्मद तौफीक को 103 रनों की पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। मैच में अंपायर की भूमिका प्रिंस कुणाल और सौरव रावत ने निभाई। वही स्कोरर की भूमिका सुमन राज ने निभाई। चिव इमरान अख्तर खान ने बताया कि स्थानीय केकेएम कॉलेज के मैदान में जिला स्तरीय पहले ग्रुप लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिन्हा ,सत्यम कुमार सिंह ,शैलेंद्र किशोर शरण ,संजीव कुमार सिंह, सनी बालोदिया, विजय कुमार गुनगुन, आदित्य, ,प्रशांत शेखर, कुमार पुष्पराज, सत्येंद्र सिंह ,सुदर्शन कुमार सिंह कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार भालोटिया, ब्लैक डायमंड क्रिकेट क्लब के प्रतिनिधि महावीर कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और क्रिकेट क्लबों के खिलाड़ी मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights