जमुई। जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज मैदान में चल रही जमुई जिला क्रिकेट लीग (
Jamui District Cricket League) के ग्रुप बी के एक मैच में डीएनसीसी क्रिकेट क्लब खैरा ने सुपर कैट क्रिकेट क्लब जमुई को 5 विकेट से पराजित कर दिया है।
Jamui District Cricket League सुपर कैट ने टॉस जीता, बल्लेबाजी की
टॉस जीतकर सुपर कैट ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन उसके बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाए और मात्र 20.3 ओवर में ऑल आउट होकर 122 रन बनाए। राहुल ने 27 रन, नाजिश ने 22 रन तथा राजीव सिंह ने 19 रन बनाए। डीएनसीसी की ओर से मंटू ने चार विकेट, बलराम ने चार विकेट तथा इशांत ने 2 विकेट हासिल किया।
Jamui District Cricket League मंटू ने बनाये 33 रन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएनसीसी ने 22.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाकर मैच जीत लिया। उसकी ओर से मंटू ने 33 रन, अभय ने 21 रन तथा जीतू ने 20 रन बनाए। सुपर कैट की ओर से नाजिश ने एक विकेट लिया। मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इमरान खान समेत कई पदाधिकारी व दर्जनों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
East Champaran District Cricket League : रॉयल क्रिकेट क्लब की Royal जीत
Araria District Cricket League : आयुष इलेवन 59 रनों से जीता



