बेल्फास्ट। आयरलैंड ने मार्क अडेयर (तीन विकेट) और जोशुआ लिटल (दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान को पांचवें और निर्णायक टी20 मैच में मात देकर शृंखला 3-2 से अपने नाम की।
आयरलैंड ने बुधवार को वर्षाबाधित मैच में पहले अफगानिस्तान को 15 ओवर में 95 रन पर रोक दिया। ओवर कम होने के बाद आयरलैंड को सात ओवर में 56 रन की ज़रूरत थी, जिसे उन्होंने दो गेंदे रहते हासिल कर लिया।
चार मैचों के बाद दोनों टीमें सीरीज़ में 2-2 की बराबरी पर थीं और पांचवें मैच से विजेता सुनिश्चित होना था। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और निरंतर अंतराल पर अफगान बल्लेबाजों के विकेट निकाले। अफगानिस्तान की ओर से उस्मान गनी ने सर्वाधिक 44(40) रन बनाये और टीम को 15 ओवर में 95 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
आयरलैंड की ओर से लिटल ने तीन ओवर में सिर्फ 14 रन देते हुए दो विकेट निकाले, जबकि अडेयर ने दो ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिये।
सात ओवर में 56 रन के न्यून लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड को किसी बड़ी पारी की आवश्यकता नहीं थी। पॉल स्टर्लिंग (16) और लोर्कन टकर (14) के प्रयासों की बदौलत आयरलैंड ने 6.4 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाकर मैच के साथ शृंखला भी जीत ली।








