पटना। आईआईटी पटना परिसर में चल रहे एनुअल स्पोट्र्स फेस्ट इन्फिनिटो 2019 के अंतर्गत चल रहे क्रिकेट मैच का खिताब मिर्जा गालिब कॉलेज, गया ने जीता। उसने फाइनल में आईआईटी पटना ए को 8 विकेट से पराजित किया।
टॉस जीत कर पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवर में 88 रन बनाये। जवाब में मिर्जा गालिब कॉलेज, गया ने दो विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
आईआईटी पटना ए : 16 ओवर में सात विकेट पर 88 रन अनुज 15 रन, हर्षित 20 रन, मो अकबर 2/10, वकालत 2/11
मिर्जा गालिब कॉलेज गया-11.4 ओवर में दो विकेट पर 92 रन, फैजान 32 रन, रंजन राज 22 रन, अभिनव 18 रन, नरेंद्र 16 रन, विकास 1/28 रन आउट-1