भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में पांचवां और निर्णायक टी20 मुकाबला बार-बार आ रही बारिश के बाद रद्द कर दिया गया है। मैच रद्द होने के बाद टी20 सीरीज 2-2 से बराबर रही और दोनों टीमों ने सीरीज शेयर कर ली। मैच में टॉस होने के बाद बारिश शुरू हो गई थी, जिसके कारण करीब 20 मिनट का समय बर्बाद हुआ। हालांकि 7 बजकर 50 मिनट पर खेल शुरू हुआ। बारिश के कारण मैच 19-19 ओवरों का निर्धारित किया गया। भारत ने 27 के स्कोर पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए।
🚨 Update 🚨
— BCCI (@BCCI) June 19, 2022
Play has heen officially called off.
The fifth & final @Paytm #INDvSA T20I has been abandoned due to rain. #TeamIndia pic.twitter.com/tQWmfaK3SV
इसके बाद मैच में फिर बारिश शुरू हो गई और इस कारण खेल को फिर से रोक दिया गया। खेल रोके जाने के समय तक भारत ने 3.3 ओवर में दो विकेट 28 रन बना लिए थे। इसके बाद लगातार बारिश होती रही और कहा गया कि 10 बजकर 12 मिनट पर दोबारा से खेल शुरू होगा और 5-5 ओवरों का खेला जाएगा। हालांकि मैदान गीला होने के कारण खेल फिर दोबारा शुरू नहीं हो सका और मैच को रद्द करने का फैसला किया गया।