Tuesday, August 19, 2025
Home Latest ICC Test Rankings : पंत छठे स्थान पर पहुंचे, बुमराह टॉप पर कायम

ICC Test Rankings : पंत छठे स्थान पर पहुंचे, बुमराह टॉप पर कायम

जायसवाल अपने स्थान पर कायम, शुभमन गिल फिसले

by Khel Dhaba
0 comment

दुबई, 2 जुलाई। भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की बदौलत पंत एक पायदान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं।

पंत के लिए कैरियर की नई ऊंचाई

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वह दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बने हैं। इस प्रदर्शन का उन्हें आईसीसी रैंकिंग में भी फायदा मिला और अब उनके 801 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो उनके टेस्ट करियर के सर्वश्रेष्ठ हैं। वह फिलहाल टॉप रैंक पर काबिज जो रूट से सिर्फ 88 अंक पीछे हैं।

बता दें कि पंत ने जुलाई 2022 में करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग हासिल की थी, और अब वह फिर से टॉप 5 के करीब पहुंच गए हैं।

जायसवाल बरकरार, गिल फिसले

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर बरकरार हैं और टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी बने हुए हैं। वहीं, कप्तान शुभमन गिल को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब 21वें पायदान पर हैं।

इंग्लैंड के जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 28 और नाबाद 53 रन की पारी खेलकर अपनी रैंकिंग मजबूत की है। वह अब अपने ही हमवतन हैरी ब्रूक पर 15 अंकों की बढ़त के साथ पहले स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भी भारत के खिलाफ पहली टेस्ट में शानदार 149 रन की पारी खेली, जिससे उन्हें करियर की सर्वश्रेष्ठ आठवीं रैंकिंग मिली है।

Also Read : FIFA Club World Cup : रियाल मैड्रिड और डॉर्टमंड क्वार्टर फाइनल में

बुमराह फिर से बने गेंदबाजों के सरताज

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह 907 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट झटके थे, जिससे उनकी स्थिति और मजबूत हुई है। दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबादा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर कायम हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ही जोश हेजलवुड ने पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली को पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान हासिल किया है।

Also Read : wimbledon 2025 : जोकोविच की हिम्मत ने दिल जीता

ऑलराउंडर्स में जडेजा का जलवा बरकरार

टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के रविंद्र जडेजा अभी भी शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन को लगातार मान्यता मिल रही है और वे इस सूची में मजबूती से काबिज हैं।

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग – टॉप 10

रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग
1 जो रूट इंग्लैंड 889
2 हैरी ब्रूक इंग्लैंड 874
3 बाबर आज़म पाकिस्तान 865
4 यशस्वी जायसवाल भारत 852
5 मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया 832
6 ऋषभ पंत भारत 801
7 केन विलियमसन न्यूज़ीलैंड 790
8 बेन डकेट इंग्लैंड 775
9 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 764
10 डीवॉन कॉनवे न्यूज़ीलैंड 753

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग – टॉप 10

रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग
1 जसप्रीत बुमराह भारत 907
2 कागिसो रबादा दक्षिण अफ्रीका 879
3 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 865
4 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 847
5 नोमान अली पाकिस्तान 836
6 ओली रॉबिन्सन इंग्लैंड 822
7 नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया 811
8 मोहम्मद शमी भारत 799
9 एनरिक नॉर्खिया दक्षिण अफ्रीका 790
10 मार्क वुड इंग्लैंड 782

टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग – टॉप 10

रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग
1 रविंद्र जडेजा भारत 438
2 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 412
3 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 387
4 रविचंद्रन अश्विन भारत 369
5 काइल मायर्स वेस्टइंडीज 355
6 कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया 343
7 मार्को यानसेन दक्षिण अफ्रीका 336
8 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 325
9 मिशेल सैंटनर न्यूज़ीलैंड 318
10 वाशिंगटन सुंदर भारत 307

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights