पटना, 19 जनवरी। पश्चिम बंगाल के रायगंज में चल रहे जिबातोश सरकार मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम क्वार्टरफाइनल में हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धुलियान क्रिकेट एकेडमी, बंगाल को 89 रनों से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से उज्ज्वल कुमार ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाए और पारी को मजबूती दी। उनके अलावा अंश राज (13) और जिगर (12) ने उपयोगी योगदान दिया। धुलियान क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में सोहम मंडल (2/13) और अमृत मित्रा (2/31) सबसे सफल रहे।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी धुलियान क्रिकेट एकेडमी की टीम 12 ओवर में 115 रन पर सिमट गई। टीम के लिए सोहम मंडल (55) ने संघर्षपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि प्रेम रे (17) ने भी कुछ देर टिककर बल्लेबाजी की। हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट एकेडमी की घातक गेंदबाजी के सामने धुलियान की पारी टिक नहीं सकी। पार्थ देव (4/35) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। उनके अलावा आशीष (2/26), प्रत्यय अमृत (2/35) और कृष्णा (1/2) ने भी विकेट हासिल किए।
शानदार प्रदर्शन के लिए उज्ज्वल कुमार (96 रन) को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि पार्थ देव (4/35) को बेस्ट बॉलर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
अब टूर्नामेंट का अगला सेमीफाइनल मुकाबला 21 जनवरी 2026 को हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट एकेडमी और कालियागंज क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा, जिस पर क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी रहेंगी।