पटना। हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली मधुबनी जिला टीम की घोषणा शेखर कुमार की कप्तानी में कर दी गई है। टीम के उपकप्तान प्रेम प्रियांक होंगे। संघ द्वारा जारी लिस्ट में कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के चार पदाधिकारियों समेत चार चयनकर्ताओं का हस्ताक्षर हैं।
टीम इस प्रकार है-
विकास झा, संजय यादव, शेखर कुमार (कप्तान), कैलाश कुमार यादव, सोरज कुमार यादव, राकेश कुमार, राहुल राज, मृणाल राज, अंकित कुमार सिंह, प्रेम प्रियांक (उपकप्तान), शुभेंदु शुभंकर, हर्ष नंदा, नीरज कुमार, सोनू हिमांशु, अभिनव शांडिल्य, राजीव कुमार, विकास कुमार झा, अतुल प्रकाश मंडल, प्रभात चंद्रा, राज किशोर, ओमप्रकाश सिंह, अरुण कुमार पासवान, विपुल आनंद, शिवम भारद्वाज, युवराज झा। टीम मैनेजर-अभिनव ईशान। टीम कोच-रवि नारायण कर्ण।







