पूर्णिया, 18 जून। स्थानीय ग्रीन वैली स्टेडियम में मेजबान पूर्णिया के खिलाफ बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट सुपर लीग मुकाबले में गया की ओर से मंगल महरौर ने 18 जून यानी मंगलवार को डबल धमाका किया।
मंगल महरौर ने 226 रन की पारी और गौतम कुमार (55) और शिवम किशोर (99 रन) के अर्धशतकों की मदद से गया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 459 रन बना लिये हैं।
पूर्णिया की दूसरी पारी में 1 विकेट गिर चुके हैं और दूसरे दिन के खेल खत्म के समय पूर्णिया ने 33 ओवर में 1 विकेट पर 110 रन बना लिये हैं। पूर्णिया ने अपनी पहली पारी में 119 रन बनाये थे। पहली पारी के आधार पर गया ने कुल 229 रन की बढ़त ले ली।
एक ओर जहां गया को जीत के लिए नौ विकेट की जरुरत है वहीं पूर्णिया को हार डालने के लिए अभी 230 रन की आवश्यकता है।
खेल के दूसरे दिन गया ने पहले दिन के दो विकेट पर 201 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन इस स्कोर पर गया के दो विकेट गिर गए। पहले रंजन राज और फिर अमन कुमार। इसके बाद नरेंद्र प्रसाद और युवराज सिंह भी जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। दूसरे दिन 23 रन जोड़ कर गया के चार बैटर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मंगल को मिला शिवम किशोर का साथ और इन दोनों के बीच 193 की बड़ी साझेदारी और इस बीच मंगल ने अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया। मंगल ने 271 गेंद में 26 चौका व 2 छक्का की मदद से 226 रन बनाये। शिवम किशोर 108 गेंद में 7 चौका व 5 छक्का की मदद से 99 रन बनाये।
पूर्णिया की ओर से वाचस्पति, विशाल ने 3-3, भास्कर दूबे ने 2, सकलैन मुश्ताक व शिशिर साकेत ने 1-1 विकेट चटकाये।
पूर्णिया की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही। जब टीम का स्कोर मात्र 3 रन था सलामी बैटर 1 रन बना कर पवेलियन लौट गए। शिशिर साकेत 61 और अभिषेक कुमार बाबू 46 रन बना कर खेल रहे हैं और टीम का स्कोर 1 विकेट पर 110 रन है। निक्कू सिंह ने 1 विकेट चटकाया।
संक्षिप्त स्कोर
पूर्णिया पहली पारी : 46 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट
गया पहली पारी : 98.3 ओवर में 459 रन पर ऑल आउट मंगल महरौर 226, गौतम कुमार 55, सैयद मोहम्मद सैफुल्लाह 14, रंजन राज 15, नरेंद्र प्रसाद 13, शिवम किशोर 99, नितीश सिंह 15, अतिरिक्त 14, वाचस्पति 3/86, सकलैन मुश्ताक 1/80, विशाल 3/73, भास्कर दूबे 2/79, शिशिर साकेत 1/20
पूर्णिया दूसरी पारी : 33 ओवर में 1 विकेट पर 110 रन, शिशिर साकेत खेल रहे हैं 61, अभिषेक कुमार बाबू खेल रहे हैं 46 रन, निक्कू सिंह 1/27