पेरिस। चेक गणराज्य की गैरवरीयता प्राप्त बारबोरा क्रेजिकोवा ने मैच प्वाइंट बचा कर वापसी करके फ्रेंच ओपन टेनिस (French Open Tennis ) टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में जगह बनायी जहां उनका सामना रूस की अनस्तेसिया पावलिचेनकोवा से होगा।
क्रेजिकोवा ने बेहद संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल में यूनान की 17वीं वरीय मारिया सकारी 7-5, 4-6, 9-7 से हराया जबकि पावलिचेनकोवा ने स्लोवानिया की तमारा जिदानसेक को 7-5, 6-3 से पराजित किया। ये दोनों खिलाड़ी पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं।
क्रेजिकोवा तीसरे सेट में एक समय 3—5, 30—40 से पीछे चल रही थी। उन्होंने बैकहैंड वॉली से मैच प्वाइंट बचाया और आखिर में मैच जीतने में सफल रही। यह मैच तीन घंटे 17 मिनट तक चला।
क्रेजिकोवा ने मैच के बाद कहा, मैं हमेशा इस तरह के मैच का हिस्सा बनना चाहती थी। जूनियर टूर्नामेंट से ही मैं इस तरह का रोमांचक मैच खेलना चाहती थी। क्या शानदार मैच था जहां हम दोनों के पास मौके थे। हम दोनों ने बहुत अच्छा खेल दिखाया लेकिन केवल एक ही जीत सकता था।