36 C
Patna
Friday, June 9, 2023

एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप : भारत ने वेल्स को हराया, पूल डी में रहा दूसरे स्थान पर

भुवनेश्वर। भारत ने आकाशदीप सिंह के दो गोलों की बदौलत गुरुवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 में वेल्स को 4-2 से हराकर पूल-डी में दूसरा स्थान हासिल किया।

कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में शमशेर सिंह (21वां मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (59वां मिनट) ने भारत के लिये एक-एक गोल किया, जबकि आकाशदीप (32वां, 45वां मिनट) ने दो गोल जमाये।

भारत को पूल-डी में पहला स्थान हासिल करने के लिये कम से कम आठ गोल के अंतर से जीतने की जरूरत थी, हालांकि मेजबान टीम यहां वैसी आक्रामकता नहीं दिखा सकी।

भारत ने पहली सीटी बजते ही वेल्स के अर्द्ध में जगह बना ली लेकिन गोलकीपर टोबी रेनोल्ड्स कॉटेरिल ने उसे गोल नहीं करने दिया। मनदीप सिंह ने पहला क्वार्टर समाप्त होने से ठीक पहले गोल पर एक और निशाना साधा मगर इस बार भी गेंद कॉटेरिल को पार नहीं कर सकी।

भारत और इंग्लैंड ने तीन मैचों में सात-सात अंक हासिल किये, लेकिन इंग्लैंड (नौ) ने गोल अंतर के आधार पर पहला स्थान हासिल किया, जबकि भारत पूल-डी में (चार) दूसरे स्थान पर रहा। इंग्लैंड ने इस पूल से सीधा क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है, जबकि भारत को शीर्ष-8 में पहुंचने के लिये क्रॉसओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करना होगा।

इंग्लैंड के आगे स्पेन पस्त

इंग्लैंड ने गुरुवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के पूल-डी मुकाबले में स्पेन को 4-0 से रौंद दिया। कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये एकतरफा मुकाबले में फिल रोपर (10वां), डेविड कॉन्डन (21वां), निकोलस बैंडरुक (50वां) और लायम एंसल (51वां मिनट) ने इंग्लैंड के गोल किये। इस मुकाबले के साथ ही इंग्लैंड ने बिना कोई गोल दिये पूल स्टेज का समापन भी किया।

नीदरलैंड ने चिली की उम्मीदों पर पानी फेरा

नीदरलैंड ने गुरुवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के एकतरफा मुकाबले में चिली को 14-0 से रौंदकर उसकी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की सभी उम्मीदें समाप्त कर दीं।

कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में जिप जैनसेन (छठे, 29वें, 34वें, 44वें) ने नीदरलैंड के लिये चार गोल किये, जबकि कप्तान थिएरी ब्रिंकमैन (25वां, 33वां, 58वां) ने तीन गोल जमाये। कोएन बिजेन ने विजेता टीम के लिये दो गोल किये जबकि डर्क डी विल्डर, थिज्स वैन डैम, पीटर्स टेरेंस, ब्लोक जस्टेन और टेन बीन्स ने एक-एक गोल किया।

रोमांचक मुकाबले में मलेशिया की जीत

मलेशिया ने फ़ैज़ल सारी के निर्णायक गोल की बदौलत गुरुवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के रोमांचक पूल-सी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी। कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में मलेशिया के लिये फ़ैज़ल सारी (आठवां, 56वां मिनट) ने दो जबकि राज़ी रहीम (42वां मिनट) ने एक गोल किया। न्यूजीलैंड के गोल हेडेन फिलिप्स (51वां) और सैम लेन (52वां मिनट) ने दागे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles