आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जा रही भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग (Bhojpur District Senior Division Cricket League) में गुरुवार को खेले गए मैच में एक्सट्रीम इलेवन ने आरा क्रिकेट एकेडमी बी को 8 विकेट से पराजित किया।
स्थानीय महाराजा कॉलेज के मैदान पर चल रही इस लीग में आरा क्रिकेट एकेडमी बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। अक्षत गुप्ता ने 37 रन, बबलू ने नाबाद 21 रन, और प्रिंस रंजन ने 23 रन बनाए।
एक्सटीम इलेवन की तरफ से हिमांशु ने सर्वाधिक 3 विकेट, आशुतोष रंजन ने दो विकेट और राहुल, प्रभात तथा समरेश ने एक-एक विकेट प्राप्त किए।
125 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्सटीम इलेवन की टीम ने लक्ष्य को 2 विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया। चंदन कुमार ने सर्वाधिक नाबाद 57 रन, जितेंद्र पांडे ने 23 रन, हिमांशु सिंह और अजीत पांडे ने नाबाद 21 रन बनाए। बबलू और पीयूष को 1 विकेट मिला।
चंदन कुमार को शानदार अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आज के मैच के निर्णायक स्टेट पैनल के विनीत कुमार एवं जिला पैनल के कुणाल पांडे थे स्कोरिंग स्टेट पैनल के रत्नेश नंदन ने की।
मैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, सीनियर खिलाड़ी उमेश कुमार, आशुतोष कुमार और आकाश उपस्थित थे। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।