पटना। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए रोमांचक मैच में ईआरसीसी ने पेसू को 9 रन से पराजित किया।
ईआरसीसी ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में सात विकेट पर 179 रन बनाये। जवाब में पेसू की टीम 37.3 ओवर में 170 रन पर ही ऑल आउट हो गई।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के गठित तदर्थ समिति द्वारा कराई जा रही इस लीग के अंतर्गत ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस ईआरसीसी जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ईआरसीसी ने विश्वनाथ के 42 और रोहित राज के 35 रन की मदद से निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट पर 179 रन बनाये। पेसू की ओर से शशीम राठौर ने 33 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
सुमित एंड शर्मा द्वारा प्रायोजित इस लीग के इस मैच में जवाब में पेसू की टीम 37.3 ओवर में 170 रन ही बना सकी और इस मैच को 9 रन से हार गई। निखिलेश रंजन ने नाबाद 45 रनों की पारी खेली। ईआरसीसी की ओर से श्यामल पांडेय ने 35 रन देकर 3 और आदित्य चौहान ने 26 रन देकर 3 विकेट चटकाये। ईआरसीसी के श्यामल पांडेय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वरीय क्रिकेटर विष्णु शंकर ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
ईआरसीसी : 40 ओवर में सात विकेट पर 179 रन, विनय कुमार 32, विश्वनाथ 42,सत्यम झा 5, रोहित राज 35,श्यामल पांडेय 6,आकाश यादव नाबाद 11, रवि कुमार 24,अतिरिक्त 20, राहुल राठौर 2/16, शशीम राठौर 3/33,अभिषेक कुमार झा 1/26
पेसू : 37.3 ओवर में 170 रन पर ऑल आउट पीयूष कुमार सिंह 19,शशीम राठौर 39,पंकज कुमार गु्प्ता 2, निखिलेश रंजन नाबाद 45, कुंदन शर्मा 21, धीरज कुमार 19,अभिषेक कुमार झा 11, अतिरिक्त 13 अभिषेक कुमार सिंह 2/28, श्यामल पांडेय 3/35, आदित्य चौहान 3/26, आकाश यादव 2/28