मैनचेस्टर। रहीम स्टर्लिग के एकमात्र विजयी गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने यहां खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में आर्सेनल को 1-0 से हरा दिया।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे स्टर्लिग ने यह गोल मैच के 23वें मिनट में किया। उनका मैनचेस्टर सिटी के लिए सीजन का यह चौथा गोल है।
आर्सेनल के इसके बाद मैच में बराबरी हासिल करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन सिटी के गोलकीपर एर्डसन ने तीन बार आर्सेनल के मौके को विफल कर दिया।
पेप गार्डियोला की टीम 2016 के बाद ऐतिहाद स्टेडियम में आर्सेनल के खिलाफ पिछले पांच मैचों में से एक भी मैच नहीं हारी है।
इस जीत के बाद सिटी की टीम चार मैचों में सात अंकों के साथ अंकतालिका में नौवें नंबर पर पहुंच गई है जबकि पांच मैचों में नौ अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।
मैनचेस्टर युनाइटेड ने न्यूकैसल को 4-1 से दी मात
लंदन। अंतिम मिनटों में किए गए तीन गोलों की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने यहां खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में न्यूकैसल युनाइटेड को 4-1 से हरा दिया।
शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में न्यूकैसल की टीम ने मैच के दूसरे मिनट में ही अपना खाता खोल लिया जब मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंडर ल्यूक शॉ अपने ही पोस्ट में आत्मघाती गोल कर बैठे।
इसके बाद हालांकि मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम ने बेहतरीन वापसी और 23वें मिनट में हैरी मैगुएर के गोल की मदद से स्कोर 1-1 से बराबरी कर दिया। इसके बाद दोनों ही टीमें हाफ टाइम तक बराबरी पर थी।
हाफ टाइम के बाद 86वें मिनट में ब्रूनो फर्नाडीज, 90वें मिनट में वेन बिसाका और इंजुरी टाइम में मार्कस रशफोर्ड ने गोल करके अपनी टीम को 4-1 की शानदार जीत दिला दी।
इस जीत के बावजूद मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम चार मैचों में छह अंकों के साथ 14वें और न्यूकैसल पांच मैचों में सात अंकों के साथ 11वें नंबर पर है।