28 C
Patna
Wednesday, October 23, 2024

दुमका टी-20 क्रिकेट लीग : नया पाड़ा क्रिकेट क्लब व जूनियर कैंप क्लब फाइनल में

दुमका। दुमका जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जिला टी-20 क्रिकेट लीग के फाइनल में नया पाड़ा क्रिकेट क्लब और जूनियर कैम्प क्लब की टीम आमने-सामने होंगी।

पहला सेमीफाइनल : थंडरबर्ड  बनाम एल ए जे क्रिकेट एकेडमी

टॉस जीतकर थंडरबर्ड की टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 16.2 ओवर में सभी विकेट  खोकर 100 रन बनाये। थंडरबर्ड की ओर से अंकुश राउत ने 18 रन, आदित्य राज ने 16 रन, आयुष कुमार 14 रन, अंकित कुमार 13 रन एवं चंदन शर्मा ने 10 रनों का योगदान दिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is 234.jpg

एल ए जे की ओर से समीर पंडित ने 3, सचिन मुंडा ने 3, ऋषि शर्मा ने 2 एवं अभिषेक मंडल ने दो विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एल ए जे की टीम ने 15.2 ओवर 105 रन बनाकर 7 विकेट से मैच को एलएजे  क्रिकेट एकेडमी ने जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।

एलएजे की ओर से लक्ष्मण कुमार यादव ने 36 रन, अभिषेक मंडल ने 27 एवं अतुल कुमार ने 26 रनों का योगदान दिया। थंडरबर्ड की ओर से सौरभ पाठक ने 2 विकेट व सुमित सिंह ने 1 विकेट लिया।

इस मैच का मैन ऑफ द मैच अभिषेक मंडल को दिया गया।

दूसरा सेमीफाइनल : नया पाड़ा क्रिकेट क्लब बनाम जूनियर कैम्प क्लब

दूसरे सेमीफाइनल मैच नया पाड़ा क्रिकेट क्लब बनाम जूनियर कैम्प क्लब के बीच खेला गया। नया  पाड़ा क्लब  की ओर से टॉस जीत कर बल्लेबाजी का करने का फैसला लिया 20 ओवर में आठ विकेट पर 36 रन ही बना सकी।

नया पाड़ा की ओर से रोहित राज ने 27 रन, सूरज पाठक ने 26, शुभांशु वर्मा ने 22, बलराम सिंह ने 16 रन एवं मोहम्मद आबिद 10 रनों का योगदान दिया। जूनियर कैम्प क्लब की ओर से अभिषेक यादव ने 4, शुभम राज, प्रियांशू गुप्ता, सौरव कुमार, सत्यम दुबे  ने एक-एक विकेट लिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Adv-anshul.jpg

लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी जूनियर कैम्प क्लब की टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 141 रन बनाकर मैच  को  जीत कर फाइनल में जगह पक्की कर ली। जूनियर कैम्प क्लब की ओर से मोहित सिंह ने 43 रन, रोहित प्रत्यय ने 39 रन, अभिषेक यादव ने 14 रन एवं किशन दुबे ने 10 रनों का  योगदान दिया।

नया पाड़ा की ओर से अमन सिंह, शुभांशु वर्मा एवं मोहम्मद आबिद ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच  अभिषेक यादव को चुना गया। कल 1बजे फाइनल मैच एल ए जे क्रिकेट अकादमी बनाम जूनियर कैम्प क्लब के बीच खेला जाएगा। 

This image has an empty alt attribute; its file name is GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg

इस मैच के निर्णायक भूमिका में जटाशंकर झा एवं रोहित झा स्कोरर की भूमिका में निहाल सिंह। मैच में मौके पर उपस्थित जिला क्रिकेट संघ के पेट्रोन उमा शंकर चौबे एवं प्रदीप मिश्रा, जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष भास्कर अजीत सिंह जिला क्रिकेट संघ के सचिव ललित पाठक जिला क्रिकेट संघ  के कार्य करनी में सदस्य  सुरेश मोदी रोहित तिवारी मर्सी चरण हेंब्रम मुख्य रूप से उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी गोविंदा तिवारी ने दी।

This image has an empty alt attribute; its file name is DLCL-792x1024.jpeg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights