दुमका। दुमका जिला स्कूल लीग का दूसरा मुकाबला आज सुबह संत जोसेफ्स स्कूल और सेक्रेड हार्ट इलेवन के बीच खेला गया जिसमे संत जोसेफ्स स्कूल ने सेक्रेड हार्ट को हराया वही आज के दूसरे तथा लीग के तीसरे मुकाबले में डॉन बास्को ने ग्रीन माउंट एकेडमी को पराजित किया।
संत जोसेफ स्कूल की टीम पहले बल्लेबजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रनो का स्कोर बनाया जिसमे पियूष ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 49 बॉल में 80 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावे सुभम दत्त ने 24 रन और शिवम् ने नाबाद 12 रनो का योगदान किया अतिरिक्त रन में 32 रन सेक्रेड हार्ट की टीम ने दिए। गेंदबाजी में सेक्रेड हार्ट के अभिषेक कुमार घोष दो ,सुभम ,पियूष कुमार बगत और अभिजीत अंशु ने एक -एक विकेट झटके।
जबाब में उत्तरी सेक्रेड हार्ट की टीम 18 ओवर में 132 रन बनाकर ढेर हो गई और इस मुकाबले को 37 रनो से गवा दिया। बल्लेबाजी में हर्ष कुमार सिंह और शिवम् ने 29 -29 रन और कप्तान आशुतोष अंशु ने 16 रनो का योगदान किया इसके अलावे कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक रन नहीं बना सका। गेंदबाजी में संत जोसेफ्स स्कूल के आशीष तिवारी,जय घिरिआ ,शिवम् ने दो -दो तथा कृष्ण सिन्हा ,विभु कुमार और पीयूष ठाकुर को एक -एक विकेट मिला। आज के मैन ऑफ़ द मैच पियूष ठाकुर को प्रदीप मिश्रा ने प्रदान किया।

आज के दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी डॉन बास्को इलेवन की टीम 15.5 ओवर में सिर्फ 64 रन बनाकर सिमट गई जिसमे ऋषव पॉल ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाया। गेंदबाजी में लक्ष्मण यादव को चार ,जॉयजीत को दो ,शिवम् और यश को एक -एक विकेट मिला। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन माउंट एकेडमी के टीम एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमे अतुल 24 रन और लक्षमण ने नाबाद 29 रन बनाये। गेंदबाजी में सिर्फ हर्षित को एक विकेट मिला। मैन ऑफ़ द मैच क्रिकेट संघ के कार्यकारी सदस्य रोहित तिवारी द्वारा लक्षमण कुमार यादव को दिया गया। मैच में मुख्य रूप से उपस्थित भास्कर अजीत सिंह प्रदीप मिश्रा रोहित तिवारी गोविंदा तिवारी करुण सर उपस्थित थे। गोविंदा तिवारी मीडिया प्रभारी जिला क्रिकेट संघ दुमका।